राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के न्यूज लेटर का विमोचन लम्बित आवेदनों में से 50 फीसदी का निस्तारण -मण्डल, अध्यक्ष
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 5 अक्टूबर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष श्री पवन कुमार गोयल ने मण्डल के न्यूज लेटर का विमोचन किया। उन्हाेंने राज्य मण्डल के नियामक दायत्वों एवं मण्डल द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल द्वारा हाल ही में राज्य के विभिन्न औद्योगिक संगठनों, इकाईयों आदि के साथ बैठक कर उनसे प्राप्त सुझावों के उपरान्त कई नीतिगत निर्णय लिए गए है। उक्त नीतिगत बदलाव के कारण मण्डल के पास लम्बित सम्मति आवेदनों में 50 प्रतिशत से अधिक कमी आई हैं। भविष्य में अब मण्डल उद्योगों के सम्मति प्रकरणों को 120 दिवसों के भीतर निष्पादित करने हेतु प्रयासरत है ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार राज्य में ईज ऑफ डूईंग ऑफ बिजनेस को बढ़ावा दिया जा सके। मण्डल के सदस्य सचिव, श्री उदय शंकर ने मण्डल के ‘एनविस हब’ द्वारा प्रकाशित न्यूज लेटर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य राज्य मण्डल द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किय जा रहे कार्यो की जानकारी आमजन तक पहुंचाकर पर्यावरण संरक्षण में आम जनता की भागीदारी बढ़ाया जाना है। न्यूज लेटर में मण्डल द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मण्डल द्वारा किए गये विभिन्न गतिविधियों के विवरण के साथ ही राज्स्थान की वायु एवं जल गुणवत्ता पर कोविड-19 लॉकडाउन के प्रभाव का अध्ययन विगत एक वर्ष में राजस्थान में वायु गुणवत्ता सूचकांक का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया है।
Created On :   6 Oct 2020 1:49 PM IST