नकली गुटखा व सिगरेट बनाने वाला नीलेश पाहूजा पुलिस की गिरफ्त में

Nilesh paahuja arrested for making fake gutkha and cigarette
नकली गुटखा व सिगरेट बनाने वाला नीलेश पाहूजा पुलिस की गिरफ्त में
नकली गुटखा व सिगरेट बनाने वाला नीलेश पाहूजा पुलिस की गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क कटनी । माधवनगर थाने की पुलिस ने नकली राजश्री पान मसाला मामले में एक व्क्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ में कई मामलो का खुलासा हुआ है। नकली लाल दंत मंजन बनाने के आरोप में वह पहले भी जेल की हवा खा चुका है। गिरफ्तार किए युवक के पास से पांच लाख रुपए की कीमत के पचास बोरी से अधिक नकली पान मसाला बरामद किया है। पुलिस ने पान मसाला बनाने की मशीन भी जप्त की है।
कई ब्रांड का निर्माता
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माधवनगर के हास्पिटल लाइन निवासी नीलेश पाहूजा देश के कई ब्रांडों का निर्माण करता है। राजश्री पान मसाला केअधिकृत प्रतिनिधि लेखराज ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि नीलेश राजश्री के अलावा विमल पान मसाला, डाबर लाल दंत मंजन, गोल्डफ्लैक सिगरेट, घड़ी डिटर्जेंट, केटा शाइन केश तेल सहित अन्य ब्रांड के आयटम्स का निर्माण करता था। पुलिस ने बताया कि लाल दंत मंजन बनाने के आरोप में वह पहले जेल की हवा खा चुका है। गिरफ्तार किए युवक के पास पांच लाख रुपए का माल बरामद हुआ है।
बाहर से मंगाता था रॉ मैटेरियल
पुलसि को दिए बयान में नीलेश ने बताया कि वह राजश्री पान मसाला के लिए वह कानपुर और लखनऊ से रॉ मैटेरियल मंगाता था। ब्रांड आयटम्स और पान मसाला के रैपर दिल्ली से बनवाता था। माधवनगर के हास्पिटल लाइन स्थित अपने घर के भीतर वह नकली सामानों का निर्माण करता था। मंगलवार को शिकायत मिलने के बाद माधवनगर पुलिस ने नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री को सील कर दिया था। बुधवार को भोपाल और जबलपुर से फैक्ट्री के अधिकृत प्रतिनिधि ने राजश्री पान मसाला और घड़ी डिटर्जेंट के नकली घोषित करने पर पुलिस ने उस् दोपहर 2.30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
इनका कहना है
  नकली पान मसाला बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। कंपनी के अधिकृत लोगों ने राजश्री और घड़ी डिटर्जेंट के नकली होने की पुष्टि की है।
-अतुल सिंह, एसपी

 

Created On :   1 March 2018 1:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story