- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- शराब दुकान तोडफ़ोड़ : मंत्री और उनके...
शराब दुकान तोडफ़ोड़ : मंत्री और उनके बेटे पर लगे थे आरोप, अज्ञात पर दर्ज हुआ केस
डिजिटल डेस्क, कटनी। स्लीमनाबाद शराब दुकान में हुई तोडफ़ोड़ के हाइप्रोफाइल मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बलवा और मारपीट का अपराध दर्ज कर मामले को जहां ठंडे बस्ते में डाल दिया है। 40 घंटे से अधिक बीतने के बावजूद अब तक इस मामले में किसी भी आरोपी की पहचान तक नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले के राज्यमंत्री संजय पाठक और उनके पुत्र यश पाठक से जुड़े होने की आशंका के चलते और विपक्षी दल भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गया है। हालांकि कांग्रेस द्वारा इस मामले में सिर्फ निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसपी के नाम एक ज्ञापन एएसपी को सौंपा गया।
शिकायत में बदल दिया पूरा घटनाक्रम
स्लीमनाबाद शराब दुकान के मालिक और और वेयर हाउस संचालक कांग्रेस नेता राधेश्याम तिवारी द्वारा की गई शिकायत में शराब दुकान में हुई तोडफ़ोड़ का पूरा घटनाक्रम ही बदल दिया गया है। शिकायत में बताया गया है कि कुछ युवक शुक्रवार की सुबह शराब दुकान के सामने निस्तार कर रहे थे, जिस पर उन्हें वहां से हटने के लिए कहे जाने पर इन नशे में धुत युवकों द्वारा और वेयर हाउस के चौकीदार सुरेश चौधरी से मारपीट की गई और शराब दुकान के गद्दीदार और विक्की गौतम और बीच बचाव करने पहुंचे स्थानीय निवासी सुनील अग्रहरि और सपना को भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया गया। वारदात को अंजाम देने के कुछ देर बाद ये युवक अन्य साथियों के साथ फिर आ धमके और दुकान में तोडफ़ोड़ की। राधेश्याम तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,149, 294, 323 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शिकायत में बताया जा रहा घटनाक्रम और असल में हुई घटना के अंतर को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक दबावों की चर्चा सरगर्म है। पुलिस भी सबकुछ जानते हुए अनजान बनी हुई है।
आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
वहीं दूसरी ओर इस मामले को कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री संजय पाठक और उनके पुत्र यश पाठक सहित अन्य की इस मामले में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की गई है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन एसपी के नाम एएसपी प्रमोद सोनकर को शनिवार की दोपहर सौंपा गया। जिसमें संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की गई।
Created On :   22 Oct 2017 5:09 PM IST