- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मैच्योरिटी पूरी होने के दो साल बाद...
मैच्योरिटी पूरी होने के दो साल बाद भी भुगतान नहीं - सहारा के निवेशकों ने पुलिस से लगाई गुहार
डिजिटल डेस्क कटनी । जिला प्रशासन एवं पुलिस की सख्ती के बाद भी सहारा के्रेडिट को-आपरेटिव लिमिटेड के निवेशक निवेश की गई राशि का भुगतान पाने भटक रहे हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त प्रयासों से अब तक 430 निवेशकों को पांच करोड़ 46 लाख रुपये का भुगतान होने से शेष जमाकर्ताओं में उम्मीद जागी है। इसी भरोसे के साथ शनिवार को सहारा के निवेशक पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे और भुगतान दिलाए जाने की गुहार लगाई। पुलिस में की गई शिकायत में बताया कि मैच्योरिटी अवधि पूर्ण होने के बाद भी सहारा के्रेडिट को-आपरेटिव लिमिटेड द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अभी 741 शिकायतकर्ताओं को आठ करोड़, 40 लाख रुपये का भुगतान होना है।
दो साल से काट रहे चक्कर
मदन मोहन चौबे वार्ड निवासी संतोष सोंधिया ने पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में बताया कि उसने सहारा के्रेडिट को-आपरेटिव लिमिटेड में 60825 रुपये जमा किया था। दो साल पहले परिपक्वता अवधि पूरी हो गई लेकिन राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। राशि पाने के लिए वह दो साल से चक्कर लगा रहा है। शक्तिनगर निवासी वंदना जैन ने शिकायत में बताया कि उसने 20/12/2013 में पचास हजार रुपये फिक्स डिपॉजिट में जमा किए थे। परिपक्वता अवधि 20/12/2018 में पूर्ण हो चुकी है लेकिन राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया। सहारा के्रडिट सोसायटी की एजेंट रही ईश्वरीपुरा वार्ड निवासी मनीषा तिवारी ने बताया कि उसने छह निवेशकों से एम बेनिफिट योजना में राशि
जमा कराई थी। जिसकी मैच्योरिटी 31/8/2017 को पूर्ण हो चुकी है। सभी दस्तावेज जमा करने के बाद भी निवेशकों को भुगतान नहीं किया रहा है।
इनका कहना है
परिवक्ता अवधि पूर्ण होने के बाद भी राशि को भुगतान नहीं करने की शिकायत निवेशकों ने की है। शिकायत पर सहारा के्रेडिट को-आपरेटिव लिमिटेड के अधिकारियों को राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा में भुगतान नहीं करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
-आर.पी.मिश्रा डीएसपी मुख्यालय
Created On :   7 Oct 2020 6:05 PM IST