- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- चंदिया में बिक रही अमानक खाद, जांच...
चंदिया में बिक रही अमानक खाद, जांच के नाम पर लापरवाही
डिजिटल डेस्क चंदिया । जिले में खेती किसानी के क्षेत्र में अग्रणी चंदिया तहसील मुख्यालय में खाद बिक्री में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बुधवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर कृषि विभाग की एक टीम चंदिया गई थी। सूत्रों के मुताबिक विभागीय रेट से ज्यादा तथा नियम विरद्ध तरीके से उर्वरक की खरीदी हुई थी। हैरत की बात तो यह है कि 24 घण्टे के बाद भी जांच टीम ने अपने मुखिया को इसकी रिपोर्टिंग नहीं की। माना जा रहा है कि ले-देकर जांच अधिकारी मामले में लीपापोती कर चुके हैं।
कृषि विभाग के मुताबिक किसानों को निजी फर्म द्वारा उर्वरक बिक्री के लिए पंजीयन जरुरी होता है। साथ ही विक्रेता को डीएमओ शहडोल से प्राप्त उर्वरक कृषि विभाग की गुणवत्ता के आधार पर देना होता है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक चंदिया रेलवे स्टेशन समीप एक रसूखदार व्यापारी के गोदाम में जांच भी हुई। हालांकि घण्टों चली उठा बैठक में यह स्पष्ट नहीं हुआ कि जांच टीम ने क्या सही पाया या फिर गड़बड़ी मिली। हालांकि इस संबंध में फर्म संचालक का कहना था कृषि विभाग से कोई एसडीओ व एक अन्य कृषि अधिकारी हमारे यहां आये थे, जो उनको जांच करना था वो कर चुके हैं।
24 घण्टे बाद भी बेखबर उपसंचालक
हैरत की बात तो यह है कि एक ओर खेती किसानी बाहुल्य चंदिया में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। दूसरी ओर मामले की जानकारी के बाद भी कृषि विभाग बेखबर बना हुआ है। कार्रवाई के 24 घण्टे बाद भी कृषि विभाग इस नतीजे पर नहीं पहुंचा कि आखिर जांच में मिला क्या। इस संबंध में उपसंचालक आरके प्रजापति का कहना था निजी फर्म को उर्वरक का उपलब्धता शहडोल से डीएमओ निर्धारित करते हैं। वो लोग कृषि विभाग के रेट से ज्यादा दाम में नहीं बेच सकते। कल चंदिया में किसानों की शिकायत पर एसडीओ के साथ एक टीम गई थी। क्या कार्रवाई हुई, मुझे अभी तक नहीं बताया। फील्ड से उनके लौटते ही मैं कुछ कह पाऊंगा।
Created On :   19 Jan 2018 1:32 PM IST