- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मिलिंग के लिए दिया जा रहा अमानक धान...
मिलिंग के लिए दिया जा रहा अमानक धान -मिलर्स की शिकायत पर एसडीएम पहुंची ओपन कैप
डिजिटल डेस्क कटनी । गुणवत्ताविहीन चावल का मामला कटनी में गूंज रहा है। यहां पर राइस मिलर्स एसोसिएशन ने नागरिक आपूर्ति निगम के ऊपर मीलिंग के लिए अमानक धान देने का आरोप लगाया है। मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई थी कि ओपन कैप में जो धान भंडारित है। वह पूरी तरह से खराब है। इसके बावजूद मिलर्स को जबरदस्ती धान मीलिंग के लिए दिया जा रहा है। शिकायत की जांच करने गुरुवार को प्रभारी एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम मझगंवा के ओपन कैप में पहुंची। यहां पर खराब धान देखकर प्रभारियों को फटकार भी लगाई। प्रभारी एसडीएम ने बताया कि कैप में खराब धान मिली है। जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।
जबलपुर की टीम ने फेल किया चावल
जिले में भी क्वाालिटी कंट्रोलर एवं गोदाम प्रभारी द्वारा चावल की गुणवत्ता जांचने में की गई गड़बड़ी सामने आई है। यहां यह खेल गुपचुप तरीके से किया जा रहा था। स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक का 24 अगस्त को जारी पत्र सामने आया है। जिसमें घटिया चावल का गुणवत्तापूर्ण बताने की पुष्टि होने पर जिला प्रबंधक ने हरिओम सोनकर (वरिष्ठ सहायक) को गुणवत्ता जांच का कार्य छीन लिया। पत्र में जिला प्रबंधक ने स्पष्ट किया है कि गुणवत्ता निरीक्षक के तहत हरिओम सोनकर ने एसडब्ल्यूसी एस.एस.जैन (तिवारी ब्रदर्स बेयर हाउस/ भोलाराम वेयर हाउस) स्लीमनाबाद में जांच की थी। चावल की गुणवत्ता की जांच कर जमा किए गए स्टेकों/ लाटों की जांच क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के गुणवत्ता नियंत्रक एस.एस.सोलंकी एवं एस.पी.श्रीवास्तव द्वारा की गई थी। जिसमें अधिक मात्रा में बी.आर.एस.स्टेक/ लॉट पाए गए।
अंकुरित हो चुकी थी धान
यहां पर सही तरीके से धान को तिरपाल से नहीं ढंका गया था। जिसके चलते कई बोरियों की धान अंकुरित हो चुकी थी। दूर से ही सडऩ के कारण दुर्गंध आ रही थी। इस संबंध में दैनिक भास्कर ने भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। वहीं राइस मिलर्स पिछले तीन माह से अफसरों के ऊपर अमानक धान देने का आरोप लग रहे हैं। अफसर तब जागे जब मिलर्स ने क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल को समस्या बताई और विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखा। जिसके बाद टीम का गठन किया गया।
इनका कहना है
ओपन कैंप में धान खराब होने की शिकायत पर गुरुवार को जांच की गई। कई बोरियों की धान खराब रही। जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।
संघमित्रा गौतम, डिप्टी कलेक्टर
Created On :   4 Sept 2020 6:32 PM IST