- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- प्रदेश में नहीं पूर्णकालिक राज्यपाल...
प्रदेश में नहीं पूर्णकालिक राज्यपाल फिर भी सीएम शिवराज मौन : अजय सिंह
डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मध्यप्रदेश प्राथमिक नहीं है।ये कहना है नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने का। उन्होंने कहा कि 5 राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति में प्रदेश का नाम ही नही है, जबकि इनमें से कुछ प्रदेश में अतिरिक्त प्रभार वाले राज्यपाल की जगह पूर्णकालिक की नियुक्ति की गई है।अजय सिंह ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले एक साल से प्रदेश के पास पूर्णकालिक राज्यपाल नहीं है, इसके साथ ही न लोकायुक्त है और न ही राज्य मानव अधिकार में कोई अध्यक्ष है। इस कारण प्रदेश में नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का संरक्षण नहीं हो पा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति का मामला वे कई बार उठा चुके हैं। कई जनहित के मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मुलाकात नहीं हुई और ज्ञापन उनके स्टाफ को देना पड़ा। इस संबंध में राष्ट्रपति महोदय को भी पत्र लिखा, लेकिन केंद्र में मध्यप्रदेश की स्थिति कमजोर होने के कारण कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदेश में पूर्णकालिक राज्यपाल न होने की वजह से वित्तीय खर्च भी बढ़ गया है। कारण कई कार्यो के संबंध में राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए गुजरात आना-जाना बढ़ गया है।
प्रदेश का हित भूले सीएम
अजय सिंह ने कहा कि केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हितों का संरक्षण करना भूल गए हैं। अब वे सिर्फ नरेंद्र मोदी की योजनाओं का ही गुणगान कर रहे हैं। यूपीए सरकार के समय हर बात पर दहाड़ लगाने वाले मुख्यमंत्री की स्थिति अब भीगी बिल्ली जैसी हो गई है। सिंह ने कहा कि संवैधानिक पदों को लेकर भाजपा सरकार का यह उपेक्षापूर्ण रवैया बताता है कि उन्हें नागरिक अधिकारों के संरक्षण की कोई चिंता नहीं है और न ही उस पर उनका विश्वास है।
Created On :   2 Oct 2017 8:25 AM IST