कार और मकान होने के बाद भी गरीब रेखा के नाम, 20 अपात्र लोगों को नोटिस

Notice issued by district administration to ineligible card holders
कार और मकान होने के बाद भी गरीब रेखा के नाम, 20 अपात्र लोगों को नोटिस
कार और मकान होने के बाद भी गरीब रेखा के नाम, 20 अपात्र लोगों को नोटिस

डिजिटल डेस्क उमरिया । बहु मंजिला मकान, दुकान, बाहर खड़ी गाडिय़ां। ऐसा रहन-सहन आम तौर पर संपन्न आदमी का होता है, पर जिले में कई बीपीएल राशन कार्डधारक इस तरह की जिंदगी जी रहे हैं। जिला प्रशासन से हुई एक शिकायत में यह खुलासा हुआ है। जांच में 20 अपात्र बीपीएल राशन कार्डधारक संदिग्ध मिले हैं। अपात्र मिले कई कार्डधारकों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं।
कार्यालय में जुट रही रसूखदारों की भीड़
मुख्यालय से लगे लोढ़ा गांव में गरीबी रेखा की आड़ में शासकीय योजनाओं के बेजा इस्तेमाल का मामला सामने आया है। कलेक्टर से हुई शिकायत में ही इस बात का भण्डाफोड़ हुआ। हालांकि मामले के तूल पकडऩे पर आवेदक व आरोपी दोनों अपना पाला बदल रहे हैं। दूसरी ओर प्रशासन हाथ आये मौके को दोनों से लेने में तुला है। सूत्रों के मुताबिक 20 अपात्रों की सूची में तकरीबन 14-15 लोग अपात्र जुड़े हुये हैं।
कलेक्टर से हुई शिकायत, जांच शुरू
जानकारी अनुसार सभी 20 अपात्रों के विरुद्ध कलेक्टर से नामजद शिकायत हुई है। सूत्रों की मानें तो इनमे तो तकरीबन 10-12 ऐसे लोग हैं, जिनके पक्के मकान, बाइक, कार व एक से अधिक बैंक एकाउण्ट के बाद भी गरीब बने हुये हैं। 15 दिन पहले हुई शिकायत के बाद चंदिया तहसील अंतर्गत सभी 20 अनावेदकों को नोटिस जारी हुई है। अपात्रों को नोटिस मिलते ही तहसीली में मानो मेला लग गया। दोनों पक्षों से शिकवे शिकायत का दौर जारी है।
चार दिन बाद गिरेजी गाज
शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चंदिया तहसीली से सभी अपात्रों को जवाब तलब के नोटिस दिये गये थे। बीते गुरुवार को न्यायालय में पहुंचकर दोनों पक्षों द्वारा अपने लिखित जवाब दिये गये है। अब पटवारी मौके पर जाकर मुआयना कर अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेंगे। मामले में अगली सुनवाई गुरुवार 14 को होनी है। रिपोर्ट के आधार पर अपात्रों के नाम अलग किये जायेंगे। संभव आरोपियों के विरुद्ध 420 का मामला भी दर्ज कराया जा सकता है।
इनका कहना है -
शिकायत के संबंध में सभी लोगों को जवाब तलब करने नोटिस जारी किया गया था। पटवारी को मौका मुआयना के निर्देश जारी हुये हैं। सर्वे में अपात्र मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
भागीरथी लहरे, तहसीलदार चंदिया।

 

Created On :   11 Dec 2017 4:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story