- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में...
लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 13 कर्मचारियों पर गिरी गाज
डिजिटल डेस्क, कटनी। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1-2 और 3 का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले के 9 प्रशिक्षण स्थलों पर दिया गया। प्रथम प्रशिक्षण के दौरान 8 अप्रैल को विभिन्न स्थलों पर अनुपस्थित पाए गए मतदान दलों के 13 अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज जैन द्वारा संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर समाधान कारक जवाब चाहा गया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहना लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
हो सकती है एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई
संबंधितों द्वारा समय.सीमा में और समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व 1950 एवं उसके नियमों के तहत एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। जिन मतदान दलों के अधिकारियों, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें राजेन्द्र तिवारी सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरवारा, राकेश कुशवाहा सचिव जनपद पंचायत रीठी, संतोष कुमार सहायक शिक्षक शासकीय उमा विद्यालय बड़वारा, प्रीति मार्को अध्यापक शासकीय उमावि पिपरौंध, रहमतउन निशा सहायक अध्यापक शासकीय उमावि विजयराघवगढ़, पंचम सिंह धुर्वे अध्यापक शासकीय उमावि बड़वारा, देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सहायक ग्रेड.3 शासकीय उमावि बसाड़ी, कुंदन सिंह मरावी गुरुजी शासकीय उमावि बालक सिलौंड़ी, कौशल कुमार असाटी ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी, मनोज नायत सहायक ग्रेड.3 वन मण्डल कटनी, अशोक कुमार जैन उपयंत्री जलसंसाधन विभाग कटनी, रामदत्त निम्न श्रेणी लिपिक आयुध निर्माणी कटनी, विराट देव सिंह कनिष्ठ प्रबंधक मप्र स्टेट माईनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड कटनी शामिल हैं।
Created On :   17 April 2019 1:41 PM IST