- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Now farmers will have to give hand gloves with chemical compost
दैनिक भास्कर हिंदी: अब किसानों को रासायनिक खाद के साथ हेंड गलब्स देने होंगे

डिजिटल डेस्क,भोपाल। खेती-किसानी में काम आने वाली रासायनिक खाद के साथ अब इसका प्रदाय करने वाली कंपनी को किसानों को सुरक्षा हेतु हैंड ग्लब्स भी देने होंगे। यह नया प्रावधान भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत जारी उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में संशोधन के जरिए किया है।
अब स्ट्रेट नाईट्रोजनी उर्वरक के अंतर्गत भारतीय कंपनी जो रासायनिक खाद के अंतर्गत कैल्शियम साइनामाइड का आयात करती है उसे इसके थैलों में जिनमें उर्वरक रखे हैं, यह मुद्रित करना होगा कि यह माल मनुष्य की त्वचा और आंखों के लिए नुकसानदायक है तथा उसका उपयोग केवल हाथों में दास्ताने पहन कर ही किया जाए। इसके अलावा कंपनी प्रत्येक खाद थैले के साथ किसानों के उपयोग के लिए हाथ के दास्ताने पैक करेगा। उर्वरक थैले में एक पत्रक भी डालना होगा जिसमें उल्लेख करना होगा कि उत्पाद के त्वचा से सम्पर्क से बचें, सुरक्षात्मक वस्त्र और दास्ताने पहने तथा कार्य के पश्चात और भोजन के पूर्व हाथों और सम्पर्क में आई त्वचा को धोएं।
कृषि विभाग के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर सुनील दुबे का कहना है कि अब तक रासायसनिक खादों के इस्तेमाल में हाथ के दास्तानों का उपयोग नहीं होता आया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश में प्रावधान होने से इसका पालन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl