MP : अब मनरेगा से ग्रामवासियों के घर पर बनेंगे मानक डिजाईन वाले गायों के शेड

Now Manrega will build standard-designed cows sheds at the villagers home
MP : अब मनरेगा से ग्रामवासियों के घर पर बनेंगे मानक डिजाईन वाले गायों के शेड
MP : अब मनरेगा से ग्रामवासियों के घर पर बनेंगे मानक डिजाईन वाले गायों के शेड

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में अब ग्रामवासियों के घर पर गायों आदि मवेशियों को रखने के शेड बनेंगे। ये शेड तकनीकी रुप से बनेंगे जिसकी सरकार ने मानक डिजाईन एवं लागत भी जारी की है। दरअसल जून 2016 तक मनरेगा से गायों के शेड बनाने का कोई मानक डिजाईन एवं लागत तय नहीं थी तथा मनरेगा से एक लाख रुपए से अधिक की राशि एक कैटल शेड बनाने में व्यय कर दी जाती थी। इस बात का पता चलने पर पूरे प्रदेश में कैटल शेड बनाने का काम रोक दिया था। करीब छह हजार कैटल शेडों का निर्माण अपूर्ण पड़ा हुआ था। 

डेढ़ साल गुजरने के बाद अब राज्य सरकार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से कैटल शेड की मानक डिजाईन एवं लागत तय कर दी है तथा आगामी 31 मार्च 2018 तक इन अपूर्ण कैटल शेड का निर्माण कार्य इसी अनुसार पूरा किया जाएगा तथा उसके बाद आगामी वित्तीय वर्ष में नए कैटल शेड बनाने का काम हाथ में लिया जाएगा।

यह होगी मानक डिजाईन एवं लागत 
मानक डिजाईन के अंतर्गत 4-5 मवेशियों को रखने के शेड बनाये जाएंगे जोकि 5 मीटर गुणित 3.5 मीटर के होंगे। पिछले भाग की ऊंचाई 3 मीटर एवं सामने की ऊंचाई 2.4 मीटर होगी। मवेशियों का मूत्र एकत्रित करने हेतु लगभग ढाई सौ लीटर क्षमता का टैंक का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चारा-भूसा हेतु नाद, अलमारी, लौहे के एंगिल के फ्रेम पर एसी सीट की छत का प्रावधान होगा। इस कैटल शेड के लिए सिर्फ 60 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। अपूर्ण कैटल शेड भी इतनी ही राशि के अंतर्गत बनेंगे। यदि अपूर्ण कैटल शेड पर व्यय हुई अब तक की राशि 60 हजार रुपए या इससे अधिक है तो हितग्राही को अपने संसाधनों से  निर्माण कार्य पूर्ण करना होगा।

मप्र मनरेगा अधीक्षण यंत्री एमके जैन का कहना है कि पहले ग्रामों में कैटल शेड के निर्माण की कोई मानक डिजाईन एवं लागत निर्धारित नहीं थी और मनरेगा से इसके लिए मनमर्जी राशि स्वीकृत कर ली जाती थी। परन्तु अब मानक डिजाईन एवं लागत तय कर दी गई है।

 

Created On :   26 Jan 2018 12:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story