- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अब भोपाल के आसपास किसी भी पंचायत...
अब भोपाल के आसपास किसी भी पंचायत में नहीं बनेगा 'बूचड़खाना'
डिजिटल डेस्क, भोपाल। नगर निगम परिषद की बैठक में गुरुवार को आदमपुर छावनी में स्लाटर हाउस के निर्माण को लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। लगातार हो रहे विरोध और हंगामे के बाद निगम ने भोपाल और इसके आसपास आने वाली किसी भी पंचायत में स्लाटर हाउस नहीं बनाने का फैसला लिया है। उधर, जैन समाज के सैकड़ों लोगों ने स्लाटर हाउस के विरोध में परिषद हॉल के बाहर प्रदर्शन किया। इस बीच जैसे ही मेयर आलोक शर्मा परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे, लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोगों ने मेयर से स्लाटर हाउस न बनाने की मांगी की।
आदमपुर छावनी में स्लाटर हाउस के निर्माण के खिलाफ विधायक रामेश्वर शर्मा, पार्षद और ग्रामीणों ने एमवीएम कॉलेज से रैली निकाली। रैली लगभग 11 बजे निगम परिषद के दफ्तर के बाहर पहुंची, जहां लोगों ने स्लाटर हाउस बनाए जाने का विरोध किया। बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने पानी के अधिक बिलों को लेकर भी हंगामा किया। इसे लेकर बीजेपी के पार्षदों ने ही महापौर को घेर लिया। इसके अलावा तालाब में बोट क्लब के पास फाउंटेन निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने भी हंगामा किया। इसके साथ ही दोनों दलों के पार्षद बैठक में ई-फाइलिंग का मुद्दा भी उठाया।
Created On :   4 Aug 2017 6:29 PM IST