ITI पास-आउट स्टूडेंट्स ग्रेजुएट करने के लिए कॉलेज में ले सकेंगे एडमिशन

now students can take admission in colleges after ITI
ITI पास-आउट स्टूडेंट्स ग्रेजुएट करने के लिए कॉलेज में ले सकेंगे एडमिशन
ITI पास-आउट स्टूडेंट्स ग्रेजुएट करने के लिए कॉलेज में ले सकेंगे एडमिशन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार नए प्रयोग कर स्टूडेंट्स का भविष्य सवारने में लगी है। इसी कड़ी में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने एक और नई पहल कर आईटीआई के स्टूडेंट्स के लिए नई  योजना तैयार की है। इसमें 10वीं कक्षा के बाद आईटीआई  पास आउट करने वाले स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा की पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। वे सीधे कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे। जल्द ही इस संबंध में आदेश भी जारी हो जाएंगे। दैनिक भास्कर से चर्चा में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि मैधावी छात्र योजना के बाद यह दूसरी बड़ी योजना होगी जो स्टूडेंट्स के भविष्य को लेकर कारगर साबित होगी। फिलहाल प्रदेश में 1062 आईटीआई है। इनमें 221 आईटीआई  शासन द्वारा संचालित की जा रही है। है। 

20 हजार से अधिक बच्चेे होंगे लाभान्वित

प्रदेश की एक हजार से अधिक आईटीआई में वर्तमान में 20 हजार से अधिक स्टूडेंट हैं। इनमें अधिकांश बच्चेे 10वीं के बाद आईटीआई कर रहे है। इस योजना के लागू होने से लगभग 20 हजार बच्चे लाभन्वित होंगे। उन्हें अलग से 12वीं कक्षा पास आउट करने की आवश्यकता नहीं होगी। मसलन वे आईटीआई पास आउट करने के बाद सीधे कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे। 

किसी भी विषय की कर सकेंगे पढ़ाई

आईटीआई पास आउट स्टूडेंट किसी भी विषय में महाविद्यालय की पढ़ाई कर सकेंगे। बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे अन्य विषय का चयन कर वे उच्च शिक्षा पूरी कर सकेंगे। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा अंतर्गत बीई, बीटेक की पढ़ाई भी की जा सकेंगी।
 

Created On :   24 Oct 2017 9:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story