- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अब विज्ञापनों के प्रकाशन की जानकारी...
अब विज्ञापनों के प्रकाशन की जानकारी विभागों को मिलेगी ऑनलाईन
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों के समाचार-पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों की जानकारी अब जनसम्पर्क विभाग संबंधित विभागों को ऑनलाईन भेजेगा। इसके लिए जनसम्पर्क विभाग ने एक नई वेब आधारित प्रणाली का निर्माण किया है।
नवनियुक्त जनसम्पर्क आयुक्त पी नरहरि ने इस संबंध में सभी विभागों और उनके अधनीस्थ कार्यालयों को सूचना जारी की है। इसमें उन्होंने कहा है कि जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा समय-समय पर आपके विभाग के विज्ञापनों का प्रकाशन समाचार-पत्रों में करवाया जाता है। विज्ञापनों का प्रकाशन किन समाचार-पत्रों में कब-कब हुआ है आदि की जानकारी कई बार संबंधित विभाग को नहीं मिल पाती है। इस स्थिति को दूर करने के उद्देश्य से एक नई वेब आधारित प्रणाली का निर्माण किया गया है। प्रणाली के माध्यम से विभाग विज्ञापन सामग्री को सीधे ऑनलाईन भेज सकेंगे। साथ ही विज्ञापन का प्रकाशन किन-किन समाचार-पत्रों में कब-कब हुआ है, इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। प्रणाली में प्रत्येक विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों को यूजर कोड एवं पासवर्ड दिया जाएगा जिससे विभाग सीधे भी यह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
जनसम्पर्क आयुक्त ने आगे कहा है कि अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित प्रारुप में दी जाने वाली जानकारी केवल प्राधिकृत व्यक्ति की ही हो, जिसे प्रकाशन हेतु विज्ञापन सामग्री अपलोड करने का दायित्व दिया गया है। सूचना पर सर्वप्रथम कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग ने अपने समस्त कार्यपालन यंत्रियों को पाबंद किया है कि वे अपने स्तर से समाचार-पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन के लिए जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल से यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने हेतु एक अधिकारी को प्राधिकृत करें और जनसम्पर्क विभाग द्वारा चाही गई जानकारी प्रेषित करें।
मप्र जनसम्पर्क आयुक्त पी नरहरि का कहना है कि विज्ञापनों के प्रकाशन की सामग्री एवं प्रकाशित विज्ञापनों की जानकारी ऑनलाईन भेजने हेतु एक नई वेब आधारित प्रणाली विकसित की जा रही है जिसके लिए सभी विभागों को सूचना जारी की गई है। एक हफ्ते के अंदर यह नई प्रणाली प्रारंभ कर दी जाएगी तथा इसकी विधिवत लांचिंग भी की जाएगी।
Created On :   12 Jan 2018 11:23 AM IST