- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अब माफिया पर बरपेगा कहर, कलेक्टर ने...
अब माफिया पर बरपेगा कहर, कलेक्टर ने गठित किए दमन दल
जिला स्तर पर एडीएम एवं अनुविभाग में एसडीएम करेंगे कार्यवाही, शिकायतों
के लिए बनाया नियंत्रण कक्ष
डिजिटल डेस्क कटनी । मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर माफियाराज को समाप्त करने पूरे प्रदेशमें अवैध निर्माण बुल्डोजर से ढहाए जा रहे हंै, अवैध कार्यों पर धुआंधार कार्यवाही हो रही है। इसी कड़ी कटनी में भी जिला प्रशासन ने माफिया ने दमन दल गठित किए हैं। अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जिला स्तर दमन दल बनाया है जबकि प्रत्येक अनुविभाग में एसडीएम नेतृत्व में दल गठित किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एस.बी.सिंह द्वारा आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शासकीय भूमि में अतिक्रमण, अवैध रेत खनन, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ का विक्रय आदि गतिविधियों का संचालन कतिपय व्यक्तियों द्वारा समूह बनाकर किया जा रहा है। इस प्रकार की गतिविधियों का आम जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस प्रकार की प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए जिले में एक जिला स्तरीय एवं चार अनुविभाग स्तरीय माफिया दमन दल का गठन किया जाता है।
जिला स्तर का दल
जिला स्तर पर गठित दल में अपर कलेक्टर जयेन्द्र कुमार विजयवत, एएसपी
संदीप मिश्रा, जिला खनिज अधिकारी संतोष कुमार सिंह, सहायक आयुक्त आबकारी पी.एल.राकेश, डॉ.अरुण मसराम सहायक आयुक्त सहकारिता, एम.डी.मिश्रा अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शामिल किए गए हैं।
कटनी अनुविभाग की टीम अनुविभाग कटनी में एसडीएम बलवीर रमन, सीएसपी मनभरण प्रजापति, आर.पी.सिंह आयुक्त नगर निगम, मुनव्वर खान तहसीलदार, सतीश मिश्रा खनिज निरीक्षक, श्रीमती बेबी नैना मेहरा फील्ड आफीसर सहकारिता, जितेन्द्र बर्मन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, महेन्द्र शुक्ला उप निरीक्षक आबकारी शामिल हैं।
अनुविभाग स्तर पर दल में यह अधिकारी हैं शामिल
अनुविभाग विजयराघवगढ़ में एसडीएम सुश्री प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी हरिओम
शर्मा, तहसीलदारा महेन्द्र पटेल, सीएमओ संजय समुदरे, शैलेष मिश्रा खनिज
निरीक्षक, के.डी.सिंह फील्ड आफीसर सहकारिता, राजधर साकेत कनिष्ठ आपूर्ति
अधिकारी, अभिषेक सिंह बघेल उप निरीक्षक आबकारी हैं। अनुविभाग बहोरीबंद
में रोहित सिसोनिया (आईएएस) एसडीएम, प्रमोद कुमार सारस्वत एसडीओपी, विजय
द्विवेदी तहसीलदार, बी.के.नागवंशी खनिज निरीक्षक, एच.एन.प्रजापति फील्ड
आफीसर सहकारिता, प्रमोद कुमार मिश्रा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं
एस.डी.सिंह उप निरीक्षक आबकारी हैं। अनुविभाग ढीमरखेड़ा में एसडीएम सपना
त्रिपाठी, एसडीओपी प्रमोद कुमार सारस्वत, पूर्वी तिवारी तहसीलदार, अशोक
मिश्रा खनिज निरीक्षक, एस.के.जैन फील्ड आफीसर सहकारिता, रविकांत ठाकुर
सहायक आपूर्ति अधिकारी, सतीश कुमार उपनिरीक्षक आबकारी हैं।
बनाया कंट्रोल रूम
कलेक्टर ने जिला स्तर पर कंट्रोलरूम भी बनाया है। जिसके प्रभारी कार्यालय
अधीक्षक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव होंगे। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर
07622-222244 एवं श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर 9826160152 पर भी शिकायत
दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोलरूम में प्राप्त शिकायतें प्रभारी श्रीवास्तव
द्वारा माफिया दमन दल को प्रेषित की जाएंगी और निर्धारित प्रपत्र में
जानकारी एकत्र कर कमिश्नर जबलपुर संभाग को प्रेषित की जाएंगी। कलेक्टर ने
जारी आदेश में कहा है कि कोई भी व्यक्ति कंट्रोलरूम, दूरभाष एवं डाक के
माध्यम से शिकायत कर सकता है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Created On :   19 Dec 2019 2:10 PM IST