अफसरों को एप में करनी होगी टूर की रिपोर्टिंग, वरना नहीं मिलेगा खर्च

Now the Officers must report their tours on public servants app
अफसरों को एप में करनी होगी टूर की रिपोर्टिंग, वरना नहीं मिलेगा खर्च
अफसरों को एप में करनी होगी टूर की रिपोर्टिंग, वरना नहीं मिलेगा खर्च

डिजिटल डेस्क कटनी। जिले के अफसरों को अब लोकसेवक एप में टूर की रिर्पोटिंग करनी पड़ेगी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अफसरों को फील्ड में पहुंचकर लोकसेवक एप में टूर का ब्यौरा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों के साथ विभाग प्रमुखों को महीने में भ्रमण के लिए भी समय निर्धारित किया गया है।
नहीं तो रूकेगा टीए-डीए
कार्यालय कलेक्टर ई-गवर्नेन्स द्वारा जारी आदेश के तहत क्षेत्र भ्रमण की रिर्पोटिंग लोकसेवक एप मेें नहीं करने से अफसरों का टीए-डीए रूकेगा। अपर कलेक्टर, सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार समेत जिले के अन्य विभाग प्रमुखों के भ्रमण के लिए कलेक्टर ने 10 दिन से लेकर न्यूनतम दो दिन का समय निर्धारित किया है। लोकसेवक एप में प्रत्येक रिर्पोटिंग अधिकारी को उनके अधिनस्थ पदस्थ टीम के प्रतिमाह न्यूनतम भ्रमणों के दिवस निर्धारित किए जाने के लिए पोर्टल में गतिविधियां अपलोड करनी होगी।
विभाग         भ्रमण दिवस     
कलेक्टर        5
अपर कलेक्टर    8
सीईओ        5
एसडीएम        8
एसडीओ पीडब्ल्यूडी    6
उपसंचालक कृषि    8
सीईओ जनपद    10
कमिश्नर नगर निगम    6
उपसंचालक खनिज    6
इनका कहना है
शासकीय सेवकों के भ्रमण की मॉनिटरिंग के लिए लोकसेवक एप में व्यवस्था की गई है। लोकसेवक एप में शासकीय सेवकों को फील्ड टूर की रिर्पोटिंग करना अनिवार्य किया गया है। ई-गवर्नेंन्स के माध्यम से भ्रमण रिपोर्ट की मॉनिटरिंग  कराई जाएगी।- विशेष गढ़पाले, कलेक्टर
ग्राम सचिव से मारपीट - विजयराघवगढ़ थानांतर्गत गप्त पंचायत रोहनिया के सचिव तेजभान सिंह के साथ पंचायत कार्यालय के अंदर घुसकर मंगलवार की सुबह 11 बजे गांव के जमुना प्रसाद लोधी तथा बिहारीलाल लोधी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 353, 186, 332, 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला दर्ज किया है।
 उमरियापान थानांतर्गत ग्राम मड़ेरा में घर से निकले एक युवक की लाश सिद्धबाबा के पास पेड़ पर फंदे से झूलती हुई मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा लाश बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार मड़ेरा निवासी 30 वर्षीय भगवानदास पिता हेतराम कोल रविवार की शाम सिद्ध बाबा की पूजा करने घर से निकला था, लेकिन जब वह पूरी रात वापस नहीं लौटा तो सोमवार की सुबह परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई। तलाशी दौरान युवक सिद्धबाबा समीप एक पेड़ पर फांसी के फंदे में लटका मिला।

 

Created On :   25 Oct 2017 1:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story