नौरोजाबाद: नाबालिग के साथ खेत में सामूहिक दुष्कर्म

Nowrozabad: gang-rape in a farm with a minor
नौरोजाबाद: नाबालिग के साथ खेत में सामूहिक दुष्कर्म
नौरोजाबाद: नाबालिग के साथ खेत में सामूहिक दुष्कर्म


डिजिटल डेस्क उमरिया।  नौरोजाबाद थाना के कल्दा गांव के एक खेत में बीते गुरुवार को नाबालिग के साथ हैवानियत हुई। वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों पर दुष्कर्म का अपराध कायम हुआ है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराते हुए शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया 15 वर्षीय किशोरी छह अगस्त को रात करीब नौ बजे घर में थी। आरोपी फगनू अंधेरे में पीडि़ता के घर पहुंचा। मुंह दबाकर नाबालिग को उठाकर खेत की तरफ ले गया। वहां महा सिंह नामक साथी के साथ मिलकर दरिंदगी की। अगले दिन शुक्रवार को मामला पुलिस तक पहुंचा। थाना प्रभारी प्रशिक्षु एसडीओपी गायत्री तिवारी ने दोनों के विरुद्ध 450, 376 (3), 34 भादवि. व लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम धारा 3/4 का अपराध कायम किया है। शनिवार को गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ भी की गई है।

Created On :   8 Aug 2020 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story