गवर्नर ने नवनियुक्त लोकायुक्त जस्टिस गुप्ता को पद की दिलाई शपथ

oath program: newly appointed lokayukt justice took oath
गवर्नर ने नवनियुक्त लोकायुक्त जस्टिस गुप्ता को पद की दिलाई शपथ
गवर्नर ने नवनियुक्त लोकायुक्त जस्टिस गुप्ता को पद की दिलाई शपथ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने प्रदेश के नवनियुक्त लोकायुक्त जस्टिस नरेश कुमार गुप्ता को बुधवार अपरान्ह राजभवन में पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने किया। राज्यपाल कोहली और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त लोकायुक्त गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं दी।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपलोकायुक्त यूसी माहेश्वरी और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह नहीं आए। यूसी माहेश्वरी के बारे में कहा गया है कि वे पिछले साल भी दीपावली पर अपने गृह नगर चले गए थे और इस साल भी गए हैं, इसलिए वे नहीं आए। जबकि नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह लोकायुक्त के नाम पर सहमति देने के कारण अपनी कांग्रेस पार्टी में ही आलोचना का शिकार होने के चलते नहीं आए।

शपथ ग्रहण समारोह में जनसम्पर्क और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, राजस्व और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता, लोक निर्माण और विधि-विधायी कार्य मंत्री रामपाल सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग, विधायकगण, आयोगों के अध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला, विधि विभाग और पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

कांग्रेस के सीनियर नेता ने की नेता प्रतिपक्ष की आलोचना 
बुधवार को जारी एक बयान में कांग्रेस के सीनियर नेता श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि लोकायुक्त की नियुक्ति के बारे में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने जो कुछ कहा है वह उचित है। नेता प्रतिपक्ष का यह कथन कि सरकार की तरफ से जो प्रस्ताव आया उस पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिए, कतई उचित नहीं है। सरकार की तरफ से जो कुछ आए उस पर बिना सोचे-समझे हस्ताक्षर करना मेरी समझ से परे है। 

Created On :   18 Oct 2017 8:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story