- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- माफियाओं का दमन करने में यहां...
माफियाओं का दमन करने में यहां अफसरों का फूल रहा दम
डिजिटल डेस्क कटनी । मुख्यमंत्री के निर्देश पर भू माफिया, खनन माफिया पर कार्यवाही करने के लिए जिला व अनुविभाग स्तर पर कलेक्टर ने दमन दल गठित कर दिए हैं। इस दमन दल में नगर निगम कमिश्नर को भी शामिल किया गया है। अवैध एवं नियम विरुद्ध निर्माण की सबसे ज्यादा शिकायतें नगर निगम में ही हैं। ऐसे लोगों पर कार्यवाही के लिए नगर निगम ने पहले नोटिस भी जारी किए हैं पर माफियाओं का दमन करने में अफसरों का दम फूल रहा है। कुल मिलाकर अब तक जो हालात सामने आए हैं उसमें कार्यवाही के नाम पर नगर निगम प्रशासन बैकफुट पर है। हालांकि बिना अनुमति भवनों के निर्माण पर नोटिस जारी करने के बाद भी कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर दमन दल गठित होने के बाद पहली शिकायत गुरुवार को दर्ज कराई गई।
अवैध निर्माण में मिलीभगत
कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त से की गई शिकायत में आरोपित किया है कि भवन अनुज्ञा अधिकारी द्वारा बिना अनुमति किए गए निर्माण को तोडऩे के लिए धारा 307 (2) के तहत नोटिस जारी कर किए थे लेकिन महीनों बीतने के बाद भी अब तक कार्यवाही नहीं की गई। शिकायत में आरोपित किया है कि कार्यवाही नहीं होने से अवैध निर्माण लगातार हो रहे हैं जिसमें नगर निगम के अमले की मिलीभगत है।
आठ माह बाद भी कार्यवाही नहीं
दस्तावेजों के साथ दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि आचार्य कृपलानी वार्ड में मैनरोड पर पुरानी दुकान तोडकऱ बगैर अनुमति निर्माण करने पर ठाकूूमल को धारा 307 (2)के तहत फरवरी में नोटिस जारी किया गया। इसी तरह आचार्य कृपलानी वार्ड में ही पीडब्ल्यूडी कालोनी के पास सच्चानंद वीरवानी को बिना अनुमति मकान निर्माण, महाराणा प्रताप वार्ड में मुरली ढाबा के सामने मकान निर्माण पर बालमुकुंद चौदहा, कृपलानी वार्ड में एडीएम लाइन टावर के पास मकान बनाने पर लखमीचंद कटारे, कैरिनलाइन में राजा सुखवानी को धारा 307 (2) के नोटिस जनवरी से मार्च तक नोटिस जारी किए गए थे।
नहीं हटाई बाउंड्रीवाल
नगर निगम ने नाला किनारे बनी धर्मलोक अस्पताल की बाउंड्री तोडऩे के लिए भी नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में कहा गया था कि बाउंड्री एक ओर से झुक गई है और सफाई के दौरान उसके गिरने, ढहने का खतरा है। अस्पताल संचालक के एक साल पहले अक्टूबर 2018 में नोटिस जारी किया गया था पर अब तक बाउंड्री वैसी ही खड़ी है।
अब साधी चुप्पी
इन शिकायतों पर नगर निगम के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। माफिया दमन दल में शामिल निगमायुक्त आर.पी.सिंह से सम्पर्क करने का प्रयास किया पर उन्होने कॉल रिसीव नहीं किया। भवन अनुज्ञा शाखा के प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया पर उन्होने भी जवाब नहीं दिया।
Created On :   20 Dec 2019 2:27 PM IST