झाडिय़ों में पाया गया वृद्ध का शव , पुलिस कर रही जांच

Old mans body found in bushes, police is investigating
झाडिय़ों में पाया गया वृद्ध का शव , पुलिस कर रही जांच
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका  झाडिय़ों में पाया गया वृद्ध का शव , पुलिस कर रही जांच

डिजिटल डेस्क उमरिया । यहां बलबई गाँव में झाडिय़ों के किनारे एक शव पाया गया जिसकी शिनाख्त कर पुलिस जाँच में जुटी है । मौके पर पहुँचे एसडीओपी एवं टीआई पाली ने बताया कि मामला उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी अंतर्गत  ग्राम बलबई का है जहाँ आज 25 अक्टूबर की सुबह 5 बजे गाँव में झाडिय़ों के किनारे एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान 60 वर्षीय धनपत सिंह के रूप में की गई । गंाव वालों ने की बताया गया है कि शव के चेहरे और सर में काफी चोट के निशान मौजूद हैं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में बताया जाता है कि मृतक करीब 4 दिनों से गृह ग्राम ओदरी से लापता रहा है,सोमवार की सुबह ग्राम भौतरा के ओदरी से करीब 3 किमी दूर ग्राम बलवई में सन्दिग्ध परिस्थितियों में उसका शव मिला है । स्थानीय ग्रामीणों की माने तो वृद्ध धनपत की निर्ममता से हत्या की गई है। सूत्रों की माने तो मृत धनपत पिता मेला सिंह गोंड निवासी ओदरी उम्र लगभग 60 वर्ष का ग्राम बलवई निवासी किसी महिला से प्रेम प्रसंग रहा है । 


 

Created On :   25 Oct 2021 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story