भारी वाहन आता देख ट्राला के पीछे जा घुसा बाइक सवार, मौत

On seeing the heavy vehicle coming, the bike rider rammed into the back of the trola, death
भारी वाहन आता देख ट्राला के पीछे जा घुसा बाइक सवार, मौत
भारी वाहन आता देख ट्राला के पीछे जा घुसा बाइक सवार, मौत

डिजिटलय डेस्क उमरिया । एनएच 43 पर स्थित ग्राम लोढ़ा के पास बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में एक दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्राला के पीछे जा घुसा, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलमना चंदिया निवासी मनोज साहू (33) पिता रामचरण के रूप में हुई है। सिविल लाइंस पुलिस ने मर्ग कायम करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पुलिस के अनुसार, मृत मनोज साहू बोरवेल वाहन में काम करता है। बुधवार सुबह 11 बजे वह अपनी बाइक लेकर काम पर निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक  बाइक पर सवार मनोज जब लोढ़ा पहुंचा तो सामने से रोलर रोड ट्राला को आता देख वह अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया और सड़क किनारे खड़े ट्राला के पीछे जा घुसा। बाइक ट्राला के नीचे घुसी हुई थी। मृतक मनोज की गर्दन में चोट व मुंह से खून निकल रहा था। 
मृतक का हेलमेट और मोबाइल कुछ दूरी पर क्षतिग्रस्त मिले। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन चौकी प्रभारी सरिता ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचीं। सूचना पर गांव से मृतक के परिजन भी वहां पर आ गए थे। चौकी प्रभारी ने बताया, ट्राला का एक टायर खराब था। लॉकडाउन में दुकान बंद होने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा था।  

Created On :   15 April 2021 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story