जयपुर: कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन निगम की पहल पर व्यापार मण्डल, एनजीओ व अन्य समूह आंदोलन से जुड़े

Jaipur: On the initiative of Jan Andolan Nigam against Corona, business circles, NGOs and other groups joined the movement
जयपुर: कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन निगम की पहल पर व्यापार मण्डल, एनजीओ व अन्य समूह आंदोलन से जुड़े
जयपुर: कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन निगम की पहल पर व्यापार मण्डल, एनजीओ व अन्य समूह आंदोलन से जुड़े

डिजिटल डेस्क, जयपुर। कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन निगम की पहल पर व्यापार मण्डल, एनजीओ व अन्य समूह आंदोलन से जुड़े एमआई रोड व्यापार मण्डल ने दीपोत्सव के दौरान की 1 लाख मास्क बांटने की घोषणा नगर निगम जयपुर गे्रटर एवं हैरिटेज की पहल पर व्यापार मण्डल, एनजीओ, स्काउट गाईड, महिला स्वयं सहायता समूह, आर्टिस्ट आदि के प्रतिनिधियों ने सहमति दी है कि वे कोरोना के विरूद्ध चलाये जा रहे जन आंदोलन में अपनी ओर से हर संभव भागीदारी निभायेंगे। बुधवार को नगर निगम के सभासद भवन में आयोजित बैठक में इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि न केवल मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध करवाने में बल्कि उनके पास उपलब्ध जन शक्ति का उपयोग भी वे इस आंदोलन को आम आदमी तक पहुंचाने में करेंगे। 1 लाख मास्क बांटेगे और नो मास्क नो एन्ट्री के गेट बनवायेंगे एमआई रोड व्यापार मण्डल की ओर से यह घोषणा की गई है कि दीपोत्सव के दौरान 7 दिन तक बाजार में आने वाले ग्राहकों को लगभग 1 लाख मास्क वितरित किये जायेगे। इसके साथ सजावट के लिये बनाये जाने वाले गेटों पर मास्क नहीं तो प्रवेश नही और बिना मास्क घर से नहीं निकले, मास्क ही वैक्सीन है जैसे स्लोग्न लिखे ग्लो साईन बोर्ड लगवाये जायेगे। महिलाओं को घर-घर जाकर समझायेगी महिला समूह की प्रतिनिध महिला समूहों की प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे अपनी सदस्यों केे साथ घर-घर जाकर महिलाओं को समझायेगी कि घर के किसी भी सदस्यों को बिना मास्क बाहर नहीं जाने दे। इसके साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी लोगों से करेंगी। निशुल्क लघु फिल्म बनायेंगे इस दौरान फिल्म इस्टीटयूट से पढ़े एक आर्टिस्ट ने कहा कि वे लोगों को जागरूक करने के लिये निगम द्वारा कोरोना जागरूकता के लिये किये जा रहे कार्यो की निशुल्क लघु फिल्में बनाकर नगर निगम उपलब्ध करवायेगे ताकि विभिन्न स्कीन पर इनका प्रदर्शन किया जा सके। मास्क लगायेंगे तो कोरोना के ट्रांसमिशन में कमी आयेगी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आयुक्त, नगर निगम ,जयपुर हैरिटेज श्री लोकबन्धु ने कहा कि कोरोना को हल्के में नहीं लेना है। यदि हम मास्क लगातार लगायेंगे तो कोरोना के फैलाव को रोक सकेगे और कोरोना पर जीत पायेंगे। आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव ने कहा कि सभी संस्थान एवं संगठन इस आंदोलन से जुड़ें। उन्होंने कहा कि सभी संगठन अपने कर्मचारियों को और अन्य उन लोगों को जो उनसे जुड़े हुये हैं उन्हें कोरोना के सम्बन्ध में जागरूक करें और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त श्री अरूण गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Created On :   22 Oct 2020 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story