सीएम की सख्ती पर प्रशासन ने तोड़ी बाउंड़ीवाल - प्रशासन ने मामूली रकम में दे दी बेशकीमती जमीन

On the strictness of the CM, the administration broke Boundiwal - the administration gave away
सीएम की सख्ती पर प्रशासन ने तोड़ी बाउंड़ीवाल - प्रशासन ने मामूली रकम में दे दी बेशकीमती जमीन
सीएम की सख्ती पर प्रशासन ने तोड़ी बाउंड़ीवाल - प्रशासन ने मामूली रकम में दे दी बेशकीमती जमीन

डिजिटल डेस्क कटनी । मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर संगठित होकर अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने में प्रशासन को पसीने छूट रहे हैं। जबलपुर में भू-माफियाओं के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद प्रशासनिक अधिकारी सोमवार को हरकत में आए शहर के दुगाड़ी नाला के किनारे बाउंड्रीवाल को ढहाते हुए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। शहर के अंदर ऐसे कई बेशकीमती जगह हैं, जहां पर मामूली दर पर किराए देकर दुकानदार अरसे से काबिज हैं। जिस पर प्रशासन की मेहरबानी है। यदि प्रशासन यहां पर भी ठोस कार्यवाही करे शॉपिंग काम्पलेक्स बनाने की पहल करे तो इससे कई बेरोजगार युवकों को दुकानें मिल सकती है।
लीज समाप्त फिर भी कब्जा
मुख्य कटनी जंक्शन के समीप इन्द्रा शॉपिंग सेंटर( होटल सम्राट) के लीज में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसका लीज 2015 में ही समाप्त हो गया है।
इसके बावजूद आगे की प्रक्रिया के संबंध में फाईल एक स्थान से दूसरे स्थान ही घूम रही है। इंदिरा गांधी शांपिंग कॉम्पलेक्स(सम्राट होटल) का आवंटन
तीस वर्ष की लीज पर 9 अगस्त 1986 को दिया गया था। लीज की समयावधि 8 अगस्त 2015 को समाप्त हो गई । इसके बाद भवन को रिक्त करने एवं उसका आधिपत्य नगर पालिक कटनी को सौंपे जाने के संबंध में प्रभारी अधिकारी राजस्व द्वारा महापौर कार्यालय अपील समिति को दी गई। यहां पर एक वर्ष बाद लीज नवीनीकरण के संबंध में निगम परिषद के समक्ष हेतु निर्णय लिया गया। इस प्रस्ताव को शासन को भेजे जाने का संकल्प लिया।
इनका कहना है
सम्राट होटल का मामला संज्ञान में है। नगर निगम आयुक्त से अवैध निर्माण की फाइल मांगी गई है। सोमवार देर शाम तीन से चार जगहों पर निरीक्षण किया गया। शहर में जितने भी अवैध निर्माण हैं। उन्हें कानूनी रुप से तोड़ा जाएगा
- बलवीर सिंह रमन, एसडीएम
 

Created On :   17 Dec 2019 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story