कटनी में एक दिन में 29 पाजिटिव - जिले में 110 केस

One day 29 positive in Katni - 110 cases in district
कटनी में एक दिन में 29 पाजिटिव - जिले में 110 केस
कटनी में एक दिन में 29 पाजिटिव - जिले में 110 केस

 डिजिटल डेस्क कटनी। कटनी जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है।आज शाम 4 बजे आईसीएमआर लेब जबलपुर से मिली 136 सेम्पल की रिपोर्ट में 29 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमे से ज्यादातर लोग कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर संक्रमित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक माधवनगर के 11, गांधीगंज के 2, एक विचाराधीन बंदी, वर्धमान हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स के परिवार के 4 लोग, बरही के 2, उमरियापान के 2, विजयराघवगढ़ के 2, बड़वारा का एक, निजी नर्सिंग होम में भर्ती एक मरीज, कटनी के द्वारका सिटी का एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला है। इस तरह अब जिले में 110 केस हो गए हैं।
 

Created On :   25 July 2020 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story