- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- एक श्रमिक दो जाबकार्ड, एक ही दिन...
एक श्रमिक दो जाबकार्ड, एक ही दिन में दोनों जगहों पर मजदूरी
बहोरीबंद जनपद की खमतरा पंचायत में सामने आई जीआरएस की धांधलेबाजी
डिजिटल डेस्क कटनी । जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत खमतरा में सरपंच और जीआरएस की नयी धांधलेबाजी सामने आयी है । जिसमे एक श्रमिक को एक समय मे दो स्थानों पर काम करना दिखाया गया और दोनों कामों की मजदूरी का भुगतान भी कर दिया गया । इस खेल में जीआरएस ने अलग अलग खाते लगाने के साथ इन खातों से आधार कार्ड लिंक ना करने की चालबाजी चली लेकिन आनलाइन डाटा ने पोल खोल कर रख दी । ग्रामीणों ने सीईओ जनपद पंचायत और जिला पंचायत को लिखित शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की है। पंचायत के पदाधिकारी जादूगिरी दिखाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए। शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि खमतरा निवासी सुरेन्द्र लोधी के नाम पर पंचायत ने दो जाबकार्ड जारी किए हैं। जिनका नम्बर 460 और 462 है। गा्रम पंचायत के द्वारा मनरेगा योजना के तहत कराये गये कंटूर टेंच निर्माण और मिडिल स्कूल बाउंडीवाल निर्माण कार्य में 14,15 और 16 अक्टूबर को सुरेन्द्र लोधी की हाजिरी भरी गयी। दोनों कामों में ना केवल अलग अलग जाब कार्ड लगाये गये बल्कि इन जाब कार्ड में अलग अलग बैंक खाते भी अटैच किए गए।जाब कार्ड नंम्बर 460 मे निजी बैंक का खाता और 462 में अलग बैंक का खाता लगाकर मजदूरी का भुगतान करने का खेल ख्ेाला गया।
Created On :   4 Nov 2020 6:21 PM IST