आवास दिलाने के नाम पर महिला से ठगे एक लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

One lakh rupees cheated from woman in the name of providing accommodation, accused arrested
आवास दिलाने के नाम पर महिला से ठगे एक लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार
आवास दिलाने के नाम पर महिला से ठगे एक लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क कटनी।  महिला को शासन की योजना के तहत मिलने वाले शासकीय आवास का लाभ दिलाने का झांसा देकर रुपए ऐंठने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला को एक लाख नौ हजार रुपयों का चूना लगाया था। जानकारी अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया निवासी गेंदा बाई पति बेनी प्रसाद पटेल (40) ने थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि मानसरोवर कालोनी तिराहा में काले रंग की मोटरसाइकिल में सवार होकर आए एक युवक ने उससे संपर्क किया और शासकीय योजना के तहत मकान  बनवाने का लालच दिया।
आरोपी ने महिला से बैंक खाते से पूरा रुपए निकालने के लिए कहा ताकि मकान की किस्त दी जा सके। इसके बाद जब महिला ने रुपए निकाल लिए तो आरोपी ने दोबार बैंक में रुपए जमा करने के लिए कहा और महिला को अपने साथ ले गया। इसी बीच श्मसान घाट के पास उसने चकमा देकर महिला का थैला ले लिया जिसमें रुपए थे और चंपत हो गया। ठगी का शिकार हुई महिला ने थाने में शिकायत की जिसके बाद प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें आरोपी की तस्वीर सामने आई। पता करने पर आरोपी की पहचान स्लीमनाबाद के चरगवां-भटवा टोला निवासी बबूल पिता राधे गड़ारी (29) के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से रुपए भी बरामद कर  लिए गए हैं। थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि आरोपी धोखाधड़ी के मामले में सिहोरा थाने में भी गिरफ्तार हुआ था। इसके अलावा मझगवां थाने में भी धोखाधड़ी का प्रकरण आरोपी के खिलाफ दर्ज है।

Created On :   13 Dec 2020 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story