साढ़े पाँच हजार करोड़ से लोक निर्माण करायेगा एक हजार निर्माण कार्य

One thousand construction works will be done with five and a half thousand crores
साढ़े पाँच हजार करोड़ से लोक निर्माण करायेगा एक हजार निर्माण कार्य
भोपाल साढ़े पाँच हजार करोड़ से लोक निर्माण करायेगा एक हजार निर्माण कार्य

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  लोक निर्माण विभाग इस वित्त वर्ष में साढ़े पाँच हजार करोड़ रूपये की लागत से एक हजार निर्माण कार्य करायेगा। इनमें प्रमुख रूप से जिला सड़क मार्गों का मजबूतीकरण और अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त संरचनाओं के पुनर्निमाण कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने उक्त कार्यों के प्राक्कलन और डी.पी.आर. प्रमुख अभियंताओं के माध्यम से राज्य शासन को भेजे जाने के निर्देश दिये हैं।

प्रमुख सचिव श्री मंडलाई ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में अपरीक्षित मद में साढ़े पाँच हजार करोड़ रूपये का आवंटन उपलब्ध कराया गया है। इसमें विभिन्न श्रेणी, योजना मद के कार्य कराये जाना है। सभी मुख्य अभियंता अप्रैल माह में शामिल कार्यों के प्राक्कलन और डी.पी.आर. विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रमुख अभियंता के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें।

Created On :   8 April 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story