बाघ ने चरवाहे को घायल किया, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

one villager injured in tiger attack, peoples in panic
बाघ ने चरवाहे को घायल किया, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बाघ ने चरवाहे को घायल किया, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

भास्कर न्यूज उमरिया । वन क्षेत्र से लगे दो गांव में बाघ की आमद ने हलचल मचा दी। धमोखर बफर जोन के रायपुर बीट में एक चरवाहा को  बाघ ने घायल कर दिया । वहीं दूसरी घटना दुलहरी पंचायत के रानीदादर इलाके की बताई गई है, जहां मंगलवार सुबह इंसानी क्षेत्र में बाघ ही दस्तक ने दहशत मचा दी। सूचना से हरकत में आये वन अमले ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। प्राथमिक जांच में पीडि़त को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हमले की खबर धमोखर रेंज के रायपुर बीट से आई। वन अमले के मुताबिक रायपुर बीट पी-174 धौराहार के जंगल में चार-पांच लोग मवेशी चराने के लिए गये थे। दोपहर तकरीबन 12.30 बजे अचानक झाडिय़ों में झिपे बाघ ने लिग्घा पिता श्याम लाल (50) निवासी रायपुर कुदरी पर झपट्टा मार दिया। घटना में लिग्घा के दाहिने चेहरे पर चोट आ गई। गनीमत रही कि अन्य साथी समना बैगा, ददुआ, छोटे लाल, जागेश्वर और गनपत पेड़ में छिपकर जान बचाने में सफल रहे। अन्यथा बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।
शावकों के साथ बाघिन की लोकेशन
रायपुर बीट में वन अमले के पास दो बाघों के लोकेशन पहले से ट्रेस हुई है। टाईगर टी-3 तथा टी 72 अपने शावकों के साथ अक्सर इलाके में विचरण करती है। शावकों की सुरक्षा के लिए पहले से ही यहां पेट्रोलिंग मुस्तैद है। डिप्टी रेंजर तिहार सिंह ने बताया पीडि़त व्यक्ति को तत्कालिक रूप से एक हजार की मदद दी गई है। उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
यहां रानी दादर में दिखा बाघ
दूसरी घटना नौरोजाबाद रेंज के आमाडोंगरी से लगे रानीदादर गांव से आई है। दुलहरी पंचायत के रानी दादर गांव में एक बाघ बस्ती के पास से भ्रमण करता देखा गया है। ग्रामीणों के अनुसार सुबह छह बजे दहाड़ते हुए बाघ रानीदादर से अमनी डिण्डौरी की तरफ से चला गया। लोगों ने जाकर देखा तो बाघ के पंजे बने हुये थे। बाघ की खबर से गांव में सनसनी फैल गई है।
इनका कहना है
रानीदादर इलाके में आज हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। फिर गांव में बाघ की खबर है तो गश्त कर लोकेशन ट्रेस कर लोगों को जागरुक किया जायेगा।
जमाल सिंह धार्वे, रेंजर नौरोजाबाद।

 

Created On :   10 Jan 2018 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story