ऑपरेशन आल आउट - नाकाबंदी कर की गई वाहनों की जांच

Operation All Out - Checking of vehicles by blockade
ऑपरेशन आल आउट - नाकाबंदी कर की गई वाहनों की जांच
वाशिम ऑपरेशन आल आउट - नाकाबंदी कर की गई वाहनों की जांच

डिजिटल डेस्क, वाशिम. समाज में शांति व्यवस्था बनी रहने के साथही कानून का राज्य अबाधित रहे, इस हेतु वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से सतर्क रहकर लगातार कानूनी कार्रवाई की जाती है। इस हेतु समय-समय पर आपरेशन आल आऊट जैसी विशेष मुहीम चलाकर कानून का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। साथ ही निगरानी बदमाश, BW/NBW, स्टैंडिंग वारंट के आरोपी की जांच और नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनाें की सुरक्षा की दृष्टी से जांच की जाती है, जिससे कानून का ड़र निर्माण होने के साथ ही समाज में शांति प्रस्थापित होती है । इसी पृष्ठभूमि पर जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के आदेश व मार्गदर्शन में मंगलवार रात्री को विशेष आपरेशन आल आऊट मुहीम चलाते हुए जिले के वाशिम, मंगरुलपीर व कारंजा उपविभाग के प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोम्बिंग आपरेशन चलाया गया । इस दौरान 10 अधिकारी और 48 अंमलदारों ने विविध स्थानों पर कोम्बिंग आपरेशन व नाकाबंदी करते हुए 30 निगरानी बदमाश, 5 BW/NBW व स्टैंडिंग वारंट के आरोपी तथा 20 हाटेल / ढाबों की जांच की । इसी प्रकार जिलेभर में 13 स्थानों पर नाकाबंदी कर सुरक्षा के दृष्टीकोन से 118 छोटे तथा 151 बड़े ऐसे 269 वाहनाें की जांच की गई । आगे भी अपराध नियंत्रण व प्रतिबंधक कार्रवाई के लिए आनेवाले त्योहार-उत्सव को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की आपरेशन आल आऊट मुहीम चलाई जाएंगी। इस आपरेशन आल आऊट में जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, अपराध शाखा वाशिम व पथक के साथ ही सभी पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी व पुलिस अंमलदारों का समावेश रहा।
 

Created On :   14 April 2023 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story