- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- दो एकड़ में लहलहा रही थी अफीम की...
दो एकड़ में लहलहा रही थी अफीम की फसल - गेहूं के बीच लगे थे नशे के पौधे, देखकर दंग रह गए अधिकारी
डिजिटल डेस्क कटनी । स्लीमनाबाद। नशे पर अंकुश लगाने के लिए भले ही पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हों लेकिन यह गोरखधंधा किसी न किसी रूप में बेखौफ संचालित है। इसकी बानगी मंगलवार को उस समय देखने को मिली जब स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सलैया प्यासी के समीप छपरा हार में दो एकड़ जमीन पर अफीम की खेती एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस की टीम द्वारा पकड़ी गई।
सूचना मिलते ही खड़े हुए अधिकारियों के कान
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सलैया प्यासी के मडैय़ा टोला स्थित छपरा हार में अफीम की खेती होने की सूचना अधिकारियों को मिली थी। खबर मिलते ही अधिकारियों के कान खड़े हुए और बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया, तहसीलदार विजय द्विवेदी सहित स्लीमनाबाद थाना प्रभारी सीके तिवारी की टीम ने मंगलवार को सुबह 11 बजे पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर दबिश दी।
एसडीएम और पुलिस की टीम ने की कार्रवाई
अधिकारियों की टीम जब छपरा हार पहुंची तो सुरेश चौधरी के खेत में दो एकड़ भूमि पर गेहूं की फसल के बीच अफीम की खेती देखकर दंग रहे गए। पुलिस के अनुसार तेवरी निवासी सुरेश चौधरी ने छपरा हार स्थित अपने खेत में अफीम की फसल लगाई थी। कार्रवाई होने की जानकारी लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
मजदूर लगवा कर कटवाई अफीम की फसल
एसडीएम के निर्देश पर पुलिस द्वारा मजदूरों की सहायता से अफीम के पौधे कटवाए गए और थाने भेजने की कार्रवाई की गई। खेत में अफीम की खेती होने की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई और जिसने भी सुना वह हतप्रभ रह गया। आरोपी द्वारा नशे की फसल कब से खेत में बोई जा रही है और वह इसे कहां भेजता था इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
इनका कहना है-
छपरा हार में सुरेश चौधरी के खेत में संदिग्ध पौधों की फसल लगे होने की जानकारी लगी थी। मौके पर जाकर देखा गया तो गेहूं के बीच दो एकड़ में अफीम की खेती की गई थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है। अफीम कितने की है इसका आंकलन जांच के बाद ही हो सकेगा।
-रोहित सिसोनिया, एसडीएम, बहोरीबंद
Created On :   25 Feb 2020 5:39 PM IST