- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अवर्षा का असर : सभी बेराज-स्टाप डेम...
अवर्षा का असर : सभी बेराज-स्टाप डेम के शटर बंद करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, भोपाल। MP के 51 में से 35 जिलों में अवर्षा (कम वर्षा) की ताजा स्थिति को देखते हुए MP सरकार द्वारा बरती जा रही सतर्कता का पहला असर यह हुआ है कि उसने MP के जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी बेराज और स्टाम डेम के शटर बंद करने के निर्देश दिए हैं, जिससे जल संग्रहित किया जा सके। शटर बंद करने की कार्रवाई 15 सितम्बर तक पूर्ण करने के लिए कहा गया है।
MP सरकार ने इसके अलावा बांधों के क्षतिग्रस्त स्ट्रक्चर में सेंड बेग की सहायत से नाला क्लोजर करने के लिए भी कहा है। बांधों में संग्रहित जल को सर्वप्रथम पेयजल के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पेयजल की मांग के अनुसार जल संग्रहित करने के बाद शेष बचे जल के आधार पर सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का कार्यक्रम तैयार करने के लिए कहा है।
MP सरकार ने अवर्षा की स्थिति को देखते हुए कहा है कि कृषकों को कम पानी की फसल लेने के लिए शिक्षित एवं प्रोत्साहित किया जाए। सिंचाई के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे विशेषज्ञों की इसमें मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञातव्य है कि MP के अवर्षा या कम वर्षा वाले 35 जिलों में जबलपुर, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मण्डला, डिण्डौरी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, अलीराजपुर, देवास, शाजापुर, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, हरदा, बैतूल और होशंगाबाद शामिल हैं।
जल संसाधन के प्रमुख अभियंता राजीव कुमार सुकलीकर ने कहा, ""MP के बड़े बांधों में अभी तक एक भी ऐसा नहीं है, जिसमें से शटर खोलकर पानी छोड़ा जाए। MP के करीब 700 बेराज एवं स्टाप डेम में पानी बचाए रखने के लिए उनके शटर बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी अवर्षा में पहली प्राथमिकता पेयजल एवं उसके बाद सिंचाई है।"
Created On :   14 Sept 2017 7:47 PM IST