जबलपुर में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोलने के लिए आएगा अध्यादेश

Ordinance to open the National Law University in Jabalpur
जबलपुर में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोलने के लिए आएगा अध्यादेश
जबलपुर में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोलने के लिए आएगा अध्यादेश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जबलपुर में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोलने के लिये अध्यादेश आयेगा। इस अध्यादेश को शुक्रवार शाम शिवराज केबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी। विवि का नाम धर्मशास्त्र इसलिये रखा गया है क्योंकि प्राचीन समय में धर्मशास्त्र को ही विधि-विधान कहा जाता था। यह विवि उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासकीय नियंत्रण में रहेगा।
संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि मंत्रिपरिषद ने किसानों को जीरो प्रतिशत पर कर्ज देने का प्रावधान आगे भी निरन्तर रखने का निर्णय लिया है।

1526 कर्मचारियों कि वेतनवृद्धि मंजूर 
इसके अलावा किसानों के अल्पकालीन ऋण की अवधि की तिथि 27 मार्च से बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दी गई है। इसी प्रकार, न्यायालयीन सेवा के 1526 कर्मचारियों को एक से दो तक वेतनवृध्दि देने का निर्णय लिया गया है। 3600 ग्रेड पे के कर्मियों को एक वेतनवृध्दि दी जायेगी। इन वेतनवृध्दियों को देने से राज्य के खजाने पर 2 करोड़ 55 लाख रुपये का वित्तीय भार आयेगा।

Created On :   23 March 2018 11:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story