असोनी में आयोजित हुआ क्रिकेट टुर्नामेण्ट

organized by Satguru Cricket Committee in village Asoni of Gunaur Vidhan Sabha
असोनी में आयोजित हुआ क्रिकेट टुर्नामेण्ट
गुनौर असोनी में आयोजित हुआ क्रिकेट टुर्नामेण्ट

डिजिटल डेस्क, गुनौर । गुनौर विधानसभा के ग्राम असोनी में सतगुरु क्रिकेट कमेटी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मैच धरवारा और सलैहा के बीच आयोजित किया गया। इस मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा नेता जीतेंद्र सिंह जाटव, विष्णु लोधी, रंजीत खटीक, बालचंद केवट, गोलू बख्शी रहे। क्रिकेट में युवा खिलाडिय़ों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। सलेहा टीम के खिलाड़ी शिवांश वर्मा द्वारा सबसे अधिक छक्का मारे गए जिस पर मुख्य अतिथि जीतेंद्र सिंह जाटव द्वारा उन्हें 1500 रूपए का पुरस्कार दिया गया साथ ही बोल्ड करने वाले सभी गेंदबाजों को 500 रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम असोनी की क्रिकेट कमेटी सतगुरु क्रिकेट टीम समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रुप से आयोजक समिति में धीरेंद्र वर्मा, अनिल वर्मा एवं प्रदीप कुमार शामिल हैं।

Created On :   9 Feb 2022 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story