बाहर हार्डवेयर का बोर्ड, अंदर हो रहा था अवैध पैथोलॉजी व एक्स-रे

Outside the hardware board inner illegal pathology and X-ray
बाहर हार्डवेयर का बोर्ड, अंदर हो रहा था अवैध पैथोलॉजी व एक्स-रे
बाहर हार्डवेयर का बोर्ड, अंदर हो रहा था अवैध पैथोलॉजी व एक्स-रे

डिजिटल डेस्कउमरिया, । मुख्यालय में अवैध पैथालॉजी व एक्स-रे जांच सेंटरों की जांच में रोज नये-नये फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। मंगलवार को संयुक्त टीम सगरा रोड में आकस्मिक छापेमारी  के लिए पहुंची। एक हार्डवेयर दुकान में जब टीम ने भीतर जाकर देखा तो आंखे फटी रह गईं। बाहर हार्डवेयर का बोर्ड लगाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए एक्स-रे फिल्म उतारी जाती थीं। मौके पर मिले साक्ष्यों को कब्जे में लेते हुए सीज की कार्रवाई की गई है।
जांच टीम के मुताबिक एडीएम जीएस मरावी, डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी, नायब तहसील बांधवगढ़ श्री पाण्डेय तथा पटवारी बृजलाल व अन्य की टीम ने आकस्मिक छापेमारी की। मायाश्री ट्रेडर्स टाइल्स हाउस के नाम से संचालित दुकान में भीतर बगैर पंजीयन एक्स-रे जांच मशीन संचालन करना पाया गया। टीम की भनक लगते ही दुकान में संचालक का घण्टों तक अता पता नहीं था। टीम ने मौका पंचनामा बनाते हुए अवैध दुकान को सीलबंद की कार्रवाई की।
मिली आधुनिक मशीने, डॉ. गुप्ता की लिखी पर्चियां
छापेमारी के दौरान टीम को जांच सेंटर में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन के साथ डॉक्टर की लिखी पर्चियां भी मिली हैं। ये पर्चियां जांच टीम में शामिल डॉ. विनोद गुप्ता की बताई गईं। उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने डॉ. विनोद गुप्ता भी शामिल हैं। दूसरी ओर अवैध जांच सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग की संलिप्तता के सबूत मिलने से निष्पक्ष जांच प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो दुकान संचालक द्वारा एक ही व्यक्ति द्वारा एक से अधिक दुकानें भी चलाई जा रही हैं। एडीएम ने मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व दो बार अलग-अलग छापेमारी में दो दुकान को सीलबंद किया जा चुका है।
इनका कहना है
मायाश्री नामक दुकान में हार्डवेयर के सामान की आड़ में एक्स-रे जांच सेंटर संचालित करना पाया गया है। दुकान में कुछ पर्चियां व जांच टूल्स जब्त किये गये हैं। सीलबंद की कार्रवाई करते हुए संचालक को तलब किया गया है।
जीएस धुर्वे, एडीएम जांच टीम प्रभारी।

 

Created On :   24 Jan 2018 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story