- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- तेज रफ्तार बस पलटी, 3 दर्जन से अधिक...
तेज रफ्तार बस पलटी, 3 दर्जन से अधिक यात्री घायल
डिजिटल डेस्क कटनी। सोमवार की देर शाम कुठला थानांतर्गत ग्राम बडख़ेरा में एक तेज रफ्तार बस के अनियंत्रित होकर पलटने से बस में सवार तीन दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं जिनमें महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को 108 संजीवनी एक्सपे्रस के माध्यम से इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों को उपचार के लिए दाखिल कर लिया गया है। जानकारी लगते ही मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक सौरभ सिंह भी घायलों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे।
बहोरीबंद जा रही थी बस
कुठला थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 20-पी 0563 करीब आधा सैकड़ा यात्रियों को बैठाकर कटनी से बिलहरी होकर बहोरीबंद की ओर जा रही थी तभी शाम करीब 7 बजे कुठला थानांतर्गत ग्राम बडख़ेरा समीप बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा घटित होने के बाद क्षेत्र में हाहाकार मच गया। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा घायलों को बस से निकालकर 108 संजीवनी एक्सपे्रस के जरिए इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में करीब तीन दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। जिनमें से बस चालक सहित करीब डेढ़ दर्जन की हालत गंभीर है। घायलों अर्चना ढीमर 35 वर्ष, ओमप्रकाश गौड़ 35 वर्ष, समा 14 वर्ष, राखी सिंह 14 वर्ष, निधि चौधरी 14 वर्ष, इंद्राणी 45 वर्ष, पुष्पलता लोधी 15 वर्ष, सीमा बसोर 34 साल, कमलेश बसोर 35 साल, करूण तिवारी, दुर्गा गौड़ 30 वर्ष, कैलाश 35 वर्ष, विनोद शर्मा 35 वर्ष, जानकीबाई गौड़ 55, लक्ष्मीकांत गुप्ता 23 वर्ष को गंभीर चोटे आने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है।
नर्मदा नहर में युवती डूबी, 24 घंटे बाद निकली लाश-उमरियापान से करीब 10 किमी दूर बरही गांव के समीप नर्मदा दायीं तट नहर में नहाने के दौरान एक युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद दूसरे दिन एनडीआरएफ के दल और ग्वारीघाट से आए गोताखोरों के दल ने घंटों की मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकाला। जिसके बाद लाश परिजनों को सौंपी गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरही निवासी तुलसीराम गौंटिया की पुत्री कंचन गौंटिया 18 वर्ष अपनी दो अन्य सहेलियों ज्योति और रमजानी के साथ रविवार की दोपहर करीब 12 बजे नहाने के लिए गांव के करीब से गुजरी नर्मदा दायीं तट नहर गई हुई थी। जहां पर नहाने के दौरान कंचन गौंटिया का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में पहुंच गई। पानी में डूबने के बाद से ही कंचन लापता रही और सोमवार को उसकी लाश बरामद हुई है।
Created On :   17 Oct 2017 1:25 PM IST