- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- रामनवमी पर पोहरादेवी में उमड़ा...
रामनवमी पर पोहरादेवी में उमड़ा श्रध्दालुओं का जनसैलाब, लाखों ने लिए दर्शन
डिजिटल डेस्क, वाशिम. देश के करोड़ो बंजारा समाजजनांे के श्रद्धास्थान जिले की मानोरा तहसील के पोहरादेवी मंे रामनवमी पर रविवार 10 अप्रैल को भव्य यात्रोत्सव में श्रध्दालुओं और भक्तों का जनसैलाब उमड़ा । इस यात्रा में राज्य समेत तेलंगणा, आंध्रप्रदेश व कर्नाटक राज्याें से बड़ी तादाद में श्रध्दालु पोहरादेवी नगरी पहुंचे । पोहरादेवी में श्रध्दालुओं ने माता जगदंबा देवी, संत सेवालाल महाराज, संत बाबनलाल महाराज, संत रामराव महाराज समाधिस्थल, भक्तिधाम तथा धर्मगुरु बाबुसिंह महाराज के दर्शन लिए । इस अवसर पर सहायता व पूनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार, पूर्व मंत्री तथा विधायक संजय राठोड, विधायक अमित झनक समेत विविध क्षेत्राें के गणमान्यजनों ने भी दर्शन लिए। कोरोना संसर्ग के कारण यह यात्रा पिछले दो वर्षो से नहीं हो पाई थी । लेकिन इसवर्ष बड़ी तादाद में श्रध्दालुओं ने इस पवित्र तीर्थस्थल पहुंचकर दर्शन लिए । माता जगदंबा देवी, संत सेवालाल महाराज मंदिर, संत रामराव बापू समाधिस्थल पर श्रध्दालुओं की भारी भीड़ रही ।
Created On : 12 April 2022 12:42 PM