एमपी के विकास में भागीदार बनें प्रवासी भारतीय : सीएम चौहान

Overseas Indians  become a partner in MP development
एमपी के विकास में भागीदार बनें प्रवासी भारतीय : सीएम चौहान
एमपी के विकास में भागीदार बनें प्रवासी भारतीय : सीएम चौहान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीयों से आग्रह किया है कि फ्रेंड्स ऑफ एमपी से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर एमपी के विकास में भागीदार बनें। सीएम चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग से फ्रेंड्स ऑफ एमपी-यूके चैप्टर के लंदन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फ्रेंड्स ऑफ एमपी एक ऐसा मंच है, जो एमपी के विकास का संकल्प लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी के नए भारत के निर्माण के सपने को साकार बनाने में सहयोग देगा। सीएमने प्रवासी भारतीयों को बताया कि नए भारत के निर्माण के लिए नए एमपी का रोड-मेप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके क्रियान्वयन में प्रवासी भारतीयों का सहयोग प्रगति की गति को कई गुना बढ़ाने में सहायक होगा।

सीएम चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से प्रवासी भारतीयों को जानकारी दी कि भारत में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में एमपी के इंदौर और भोपाल शहर क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। देश के 100 शहरों में एमपी के 22 शहर विभिन्न केटेगरी में पुरस्कृत किए गए हैं। सीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रवासी भारतीयों को नवरात्रि, दशहरा तथा दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव जनसंपर्क एसके मिश्रा ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से फ्रेंड्स ऑफ एमपी के सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि सभी सक्रिय होकर एमपी को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Created On :   19 Sept 2017 8:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story