आबादी की जमीन पर मिलेगा स्वामित्व - जिले के 952 गांवों का आठ माह में होगा सर्वे

Ownership will be available on population land - survey of 952 villages will be done in eight months
 आबादी की जमीन पर मिलेगा स्वामित्व - जिले के 952 गांवों का आठ माह में होगा सर्वे
 आबादी की जमीन पर मिलेगा स्वामित्व - जिले के 952 गांवों का आठ माह में होगा सर्वे

डिजिटल डेस्क  कटनी । ग्रामीण अंचलों में आबादी की जमीन पर घर बनाकर निवासरत भूमिहीनों को अब सम्मान के साथ जीने का हक मिलेगा। स्वामित्व योजना के तहत दूसरे चरण में कटनी को शामिल किए जाने पर पात्र परिवारों में खुशियां छाई हुई हैं। 952 गांवों में इस कार्य के लिए आठ माह का समय निर्धारित किया गया है। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को मैदान में असली जामा पहनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है। सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन से सर्वे करेगी। जिसमें उस घर के चौहद्दी की तस्वीर ली जाएगी। जिस आबादी भूमि में लोग अरसे से घर बनाकर निवासरत हैं।
चूने से बनाएंगे निशान
इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी आबादी भूमि में रहने वाले एक-एक लोगों को सर्वे करेंगे। यहां पर सर्वे करने के बाद चूने से लाईन बनाएंगे। जिसका नाम विधिवत रुप से दर्ज किया जाएगा। इसके बाद सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन कैमरे से उस पूरे गांव की तस्वीर लेगी। यह तस्वीर पूरी तरह से भौगोलिक मापदण्डों के आधार पर रहेगा। इसके बाद नक्शों में भू-मालिक के नाम से आधार अभिलेख दर्ज किया जाएगा। यही आधार अभिलेख मालिकों को मिलेगा। इसमें पुलिस और अन्य विभाग की मदद भी राजस्व विभाग लेगा।
यह होगा फायदा
आधार-अभिलेख मिल जाने से उन्हें आबादी भूमि से निकाले जन का डर नहीं सताएगा। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि किसी भी शासकीय योजनाओं का लाभ वे आधार-अभिलेख के बेस पर ले सकेंगे। स्वरोजगार योजना से बैंकों में ऋण लेने की प्रक्रिया हो या फिर अन्य सरकारी कार्यों में लगाए जाने दस्तावेज। आधार अभिलेख ऐसे परिवारों को आत्मनिर्भर बनाएगा।
इनका कहना है
स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि में निवासरत लोगों को आधार अभिलेख दिया जाएगा। जिले के सभी गांवों में यह कार्य होगा। प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा चुकी है। सर्वे ऑफ इंडिया टीम के द्वारा ड्रोन कैमरे से सर्वे
होगा।
-नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर
 

Created On :   29 Jan 2021 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story