असमय बरसात से धान खरीदी का कार्य ठप्प, एक सप्ताह से भटक रहे किसान

Paddy procurement work stalled due to untimely rains, farmers wandering for a week
असमय बरसात से धान खरीदी का कार्य ठप्प, एक सप्ताह से भटक रहे किसान
 टिकुरिहा असमय बरसात से धान खरीदी का कार्य ठप्प, एक सप्ताह से भटक रहे किसान

 डिजिटल डेस्क टिकुरिहा । गत ०५ जनवरी से शुरू हुई बेमौसम बारिश के चलते लगभग एक सप्ताह से खरीदी केन्द्रों में धान तुलाई व परिवहन का कार्य ठप्प पडा हुआ है। जिससे सैकडों किसानों की मैसेज की वैधता समाप्त हो जाने से उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रहीं हैं। तहसील अजयगढ क्षेत्र के नयागांव, धरमपुर, खोरा इत्यादि खरीदी केन्द्रों में लगभग पांच सौ से अधिक किसान अपनी धान की फसल जमा करोन भटक रहे हैं। जबकि फसल जमा करने की अंतिम तारीख १५ जनवरी के मात्र एक दिन शेष है। इसके अलावा अन्य केन्द्रों का भी यही हाल बताया जा रहा है तथा एक दिन के अंदर बडी संख्या में शेष बचे कृषकों की फसल जमा हो पाना संभव दिखाई नहीं दे रहा है लिहाजा तारीख बढाये जाने की सख्त आवश्यकता है। हालांकि किसानों की शिकायत के आधार पर जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशानुसार गत रोज हल्का पटवारी व नोडल अधिकारी रामअवतार वर्मा, नितिन बुंदेला व मोहनलाल खैरवार नयागांव खरीदी केन्द्र पहुंचे तथा फसल जमा कराने के लिए शेष बचे लगभग २०० किसानों की सूची तैयार करवाई। इसी प्रकार खेारा व धरमपुर खरीदी केन्द्रों मेंं भी शेष बचे किसानों की सूची तैयार करवाई गई है। बताया गया है कि गत वर्ष किसानों के मैसेज की वैधता समाप्त होने पर समितियों को १०-१५ सेकेण्ड मैसेज करने का अधिकार प्रतिदिन करने का अधिकार था किंतु इस वर्ष मात्र ०२ ही मैसेज किए जा रहे हैं। सभी परेशान किसानों द्वारा जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र से धान खरीदी की तारीख बढवाकर शेष बचे लोगों के दोबारा मैसेज करवाये जाने की अपील की है ताकि गरीब किसान अपने खून-पसीने की कमाई का उचित मूल्य पा सकें।

Created On :   15 Jan 2022 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story