धान बीज निकले अमानक, विके्रता का लायसेंस निलंबित

Paddy seed turns out to be non-standard, license of Vikrita suspended
धान बीज निकले अमानक, विके्रता का लायसेंस निलंबित
धान बीज निकले अमानक, विके्रता का लायसेंस निलंबित

डिजिटल डेस्क कटनी । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन बीज पंजीयन अधिकारी ए.के. राठौर ने लोधेश्वर बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बडख़ेरा विकासखण्ड रीठी द्वारा अमानक बीज विक्रय करने पर प्रदाय बीज विक्रय प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी प्रकाार मेसर्स स्वास्तिक फर्टिलाईजर्स (प्रो. आशीष कुमार दुबे) स्लीमनाबाद विकासखण्ड बहोरीबंद का बीज विक्रय प्राधिकार पत्र भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। लोधेश्वर बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बडख़ेरा विकासखण्ड रीठी के बीज विक्रय संस्थान से लिये गये धान बीज किस्म आईआर.64 के दो बीज नमूने तथा धान किस्म एमटीयू.1010 का एक बीज नमूना सहित कुल तीन नमूने प्रयोगशाला जांच में अमानक स्तर के पाये गये। मेसर्स स्वास्तिक फर्टिलाईजर्स (प्रो. आशीष कुमार दुबे) स्लीमनाबाद विकासखण्ड बहोरीबंद से लिया गया धान बीज नमूना किस्म एमटीयू.1010 बीज उत्पादक संस्था प्रीति हाईब्रिड सीड्स बारंग रोड हुजुराबाद, करीम नगर हैदराबाद का बीज नमूना भी प्रयोगशाला जांच में अमानक स्तर का पाया गया। जिस पर बीज गुण नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 15 के अन्तर्गत दोनों संबंधित बीज विक्रय संस्थाओं को प्रदाय किया गया बीज विक्रय प्राधिकार पत्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये आदेश जारी किया गया है।
 

Created On :   7 Aug 2020 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story