अब CBSE लेगा आयुष विभाग से जुड़ी प्रवेश परीक्षाएं, आवेदन-पत्र भरने में रखें यह ध्यान

PAHUNT examination is going to held under CBSE instead of Vyapam
अब CBSE लेगा आयुष विभाग से जुड़ी प्रवेश परीक्षाएं, आवेदन-पत्र भरने में रखें यह ध्यान
अब CBSE लेगा आयुष विभाग से जुड़ी प्रवेश परीक्षाएं, आवेदन-पत्र भरने में रखें यह ध्यान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश की PAHUNT यानी आयुष विभाग के अंतर्गत राज्य के शासकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी महाविद्यालयों एवं निजी क्षेत्र के प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) नहीं कराएगा। बल्कि केन्द्र सरकार का सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (CBSE) यह परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट यानी नीट के माध्यम से आयोजित करेगा। इस संबंध में नए नियम जारी कर दिए गए हैं।

नए नियमों में नीट परीक्षा के आवेदन-पत्र में टोपी लगा फोटो लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यही नहीं फोटो में धूप का चश्मा भी नहीं होना चाहिए तथा फोटो पोलोराइड या कम्प्यूटर से बना भी स्वीकार नहीं होगा। आयुष कालेजों की सीटों में आरक्षण का प्रावधान होगा तथा आरक्षण के हर वर्ग में महिलाओं के लिये तीस प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी।

नए नियमों में बताया गया है कि शासकीय आयुष कालेजों में सिर्फ मप्र के मूल निवासी को ही प्रवेश मिलेगा। जबकि निजी आयुष कालेजों में प्रदेश के बाहर निवास करने वाले भी प्रवेश पा सकेंगे, लेकिन मप्र के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। ग्वालियर स्थित शासकीय आयुष कालेज में विदेशी छात्रों हेतु पांच सीटें आरक्षित रहेंगी तथा ये सीटें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा भरी जाएंगी। 

इनका कहना है
‘‘PAHUNT अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा नहीं होंगी बल्कि सीबीएसई द्वारा आयोजित नीट के माध्यम से होगी और नीट परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। इसमें आरक्षण का भी प्रावधान रहेगा।’’
डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा, संयुक्त संचालक, आयुष संचालनालय भोपाल

Created On :   21 July 2018 5:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story