पंचायत आम चुनाव 2020ः तृतीय चरण कोटपूतली, जमवारामगढ़ और कोटखावदा पंचायत समितियों में पंच-सरपंचों के निर्वाचन के लिए मतदान मंगलवार को
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 5 अक्टूबर। पंचायत आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत तृतीय चरण में 6 अक्टूबर को प्रातः 7ः30 बजे से सायं 5 ः 30 बजे तक जयपुर जिले की कोटपूतली, जमवारामगढ एवं कोटखावदा पंचायत समितियों की 94 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए मतदान होगा। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण, सुगम, व्यवस्थित, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैंं। पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इन तीनों पंचायत समितियों में सरपंच पद के लिए कुल 651 एवं वार्ड पंच के लिए 1101 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि तृतीय चरण में 94 ग्राम पंचायतों में 441 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 3 लाख 22 हजार 528 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। कोटपूतली पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 171 मतदान केन्द्र, जमवारामगढ़ पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों के लिए 175 मतदान केन्द एवं कोटखावदा पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों के 95 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। सोमवार को को प्रातः भवानी निकेतन शिक्षा संस्थान एवं जमिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से रवाना होकर सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि हर पंचायत समिति में प्रति थाना क्षेत्र राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी को एरिया मजिस्टे्रट को नियुक्त किया गया है जो क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करेंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निर्वाचन अधीन पंचायत समिति क्षेत्रों में गश्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा माकूल डिप्लॉयमेंट, वीडियोग्राफी एवं अन्य इंतजाम कर लिए गए हैं। तीनों पंचायत समितियों में कुल 53 जोनल मजिस्टे्रट व्यवस्था संभालेंगे। मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ ही रोशनी, पेयजल, छाया, शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाएं, विशेष योग्यजन के लिए व्हील चेयर जैसी व्यवस्थाएं भी की जा चुकी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले, हाथ सेनेटाइज करवाने के लिए सेनेटाइजर एवं कार्मिक आदि की सुनिश्चितता कर ली गई है। मतगणना के दौरान पेट्रोमैक्स चालू रखने एवं मतगणना स्थल पर केवल अधिकारिक व्यक्तियों के ही प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने पंचायत आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण में सरपंच एवं पंच पद के लिए मतदान दिवस 6 अक्टूबर को कोटपूतली, जमवारामगढ एवं कोटखावदा पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में आकस्मिक कामगारों सहित सभी कामगारों को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देय होगा।
Created On :   6 Oct 2020 1:49 PM IST