- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- माता-पिता जंगल गए, घर में बड़ी बेटी...
माता-पिता जंगल गए, घर में बड़ी बेटी की आग से जलकर मौत
डिजिटल डेस्क कटनी । रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा बरहठा में सोमवार को 17 साल की किशोरी की आग से जलकर मौत हो गई। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना सुबह लगभग दस बजे की बताई गई है। घटना के समय माता-पिता तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल गए थे। दोपहर में जब लौटकर घर पहुंचे तब उन्हे यह हृदय विदारक घटना का पता चला। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रीठी थाना अंतर्गत ग्राम बड़ा बरहटा निवासी प्रकाश विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ जंगल तेंदूपत्ता तोडऩे गया था और घर पर 17 वर्षीय बड़ी बेटी रोशनी विश्वकर्मा व 11 वर्षीय छोटी बेटी मुस्कान विश्वकर्मा को छोड़ गये थे। छोटी बेटी मुस्कान गांव में कहीं चली गई। बड़ी बेटी रोशनी घर पर ही थी। तभी थोड़ी देर बाद घर के खपरैल से धुंआ उठता देख मुस्कान अपने घर गई। लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुला। तब मुस्कान पड़ोसियों की मदद से कूद कर अंदर गई तो उसकी बड़ी बहन रोशनी अचेत पड़ी थी। घटना की सूचना तत्काल रीठी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल रीठी भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा एवं मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।
Created On :   11 May 2021 6:30 PM IST