- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सड़क पर पार्क हुआ ट्रक तो होगी कड़ी...
सड़क पर पार्क हुआ ट्रक तो होगी कड़ी कार्रवाई, ट्रांसपोर्ट संचालकों को नोटिस
डिजिटल डेस्क कटनी। सड़क पर अपने ट्रांसपोट्र्स के वाहन अवैध रूप से पार्क कराकर आम रास्ते को अवरूद्ध करने के मामले को कैमोर पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया गया है। ऐसे 6 ट्रांसपोट्र्स संचालकों को कैमोर पुलिस ने नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि कैमोर क्षेत्र में संचालित अधिकांश ट्रांसपोट्र्स के संचालक पार्किंग यार्ड होने के बावजूद अपने ट्रकों को उक्त यार्ड में खड़ा न कराकर सड़के के दोनों ओर खड़ा करा देते हैं जिससे मार्ग संकीर्ण हो रहा है तथा राहगीरों सहित मोटर साइकिल चालकों को आने जाने में परेशानी का समाना करने के साथ-साथ हादसों से भी दो-चार होना पड़ रहा था जिस पर एक्शन लेते हुए कैमोर टीआई राजेश तिवारी द्वारा क्षेत्र के संजय ट्रांसपोर्ट, शारदा ट्रांसपोर्ट, वैंकटेश ट्रांसपोर्ट, जनता ट्रांसपोर्ट, साक्षी ट्रांसपोर्ट तथा मेघदूत ट्रांसपोर्ट को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा न कराकर पार्किंग यार्ड में खड़ा कराये जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं साथ ही नोटिस के बाद भी सड़क पर वाहन पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
शहरी थाना क्षेत्रों में भी पहल जरूरी
कैमोर पुलिस की इस पहल का शहरी थाना क्षेत्र में भी अमल बेहद जरूरी है। उल्लेखनीय है कि सिटी कोतवाली, माधवनगर तथा कुठला थाना क्षेत्र में करीब दो सैकड़ा से अधिक ट्रांसपोर्ट संचालित हो रहे हैं लेकिन इनमें से अधिकांश ट्रांसपोट्र्स द्वारा अपने ट्रक पार्किंग यार्ड में खड़ा कराने की बजाय शहर की मुख्य सड़कों पर खड़ा कराते हैं जिससे एनएच-7 तथा एनएच-78 पर अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है तथा हादसे की आशंका बनी रहती है। खासकर कुठला व माधवनगर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रकों की वजह से पिछले वर्ष घटित हादसों में एक दर्जन से अधिक अपनी जान गवां चुके हैं।सड़क पर वाहन पाए जाने पर पुलिस ने नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Created On :   3 Oct 2017 1:10 PM IST