यात्रियों को हैदराबाद का सहारा, भरी हुई जा रही हैं बसें

Passengers of Nagpur are supported by Hyderabad, buses are being running loaded
यात्रियों को हैदराबाद का सहारा, भरी हुई जा रही हैं बसें
नागपुर यात्रियों को हैदराबाद का सहारा, भरी हुई जा रही हैं बसें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय विलगीकरण की मांग को लेकर गत एक महीने से एसटी महामंडल के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इससे एसटी की बसों के पहिये थमे हुए हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन परेशानियों के बीच दूसरे राज्य से नागपुर आनेवाली बसों से यात्रियों को थोड़ी राहत मिल रही है।  हैदराबाद से प्रतिदिन दो बसें नागपुर डिपो में आती हैं। वही बसें यहां से हैदराबाद के लिए लौटती हैं। एसटी की बसें नहीं चलने के कारण इन बसों में इस समय काफी भीड़ हो रही है। हैदराबाद जानेवाले यात्रियों को बस में जगह नहीं मिल रही है।

भरी हुई जा रही हैं बसें

नागपुर डिपो से प्रतिदिन वर्धा, हिंगनघाट, वरोरा, वणी, चंद्रपुर जाने वाले यात्रियों की भीड़ रहती है, लेकिन हड़ताल के कारण बसों के बंद होने से यात्रियों को निजी बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। निजी बसों में मनमाना किराया वसूला जा रहा है, जो यात्रियों की जेब पर भारी पड़ रहा है। इनके बीच हैदराबाद डिपो की बसें कुछ राहत दे रही हैं। इनसे हैदाराबाद की ओर सफर करने वाले यात्री खुश हैं। यह बसें नागपुर डिपो से निकलने के बाद बुटीबोरी, वर्धा, हिंगनघाट, वरोरा, वणी, बल्लारशाह होते हुए आगे हैदराबाद के लिए जाती हैं। पहले इन बसों में ज्यादा भीड़ नहीं होती थी, लेकिन इन दिनों ये बसें पूरी तरह भरी हुई जा रही हैं। इससे हैदराबाद डिपो की अच्छी कमाई हो रही है
 

 

Created On :   5 Dec 2021 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story