पटवारी ने रिश्तदारों को बांट दी 16 करोड़ की 45 एकड़ वन भूमि

Patwari distributes 45 acres of land of 16 crores to the relatives
पटवारी ने रिश्तदारों को बांट दी 16 करोड़ की 45 एकड़ वन भूमि
पटवारी ने रिश्तदारों को बांट दी 16 करोड़ की 45 एकड़ वन भूमि

डिजिटल डेस्क उमरिया । बांधवगढ़ तहसील के खेरवाखुर्द गांव में तत्कालीन पटवारी द्वारा वन भूमि को खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया है। बांधवगढ़ व मानपुर तहसील क्षेत्र की 45.18 एकड़ भूमि को पटवारी ने फजीवाड़े के सहारे अपने रिश्तदार व दोस्तों के नाम कर दी। शिकायत में तहसीलदार द्वारा आरोप सत्य पाये गये। प्रकरण में आरोपी पटवारी रामदेव पाण्डेय के विरुद्ध नोटिस जारी कर रजिस्ट्री रद्द करते हुए पुन: जमीन शासकीय रिकार्ड दर्ज करने का नोटिस जारी हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक उमरिया से लगे उक्त जमीन की कीमत तकरीबन 15 करोड़ 75लाख  रुपए तक आंकी जा रही है। करकेली जनपद उपाध्यक्ष केशव प्रसाद पाण्डेय द्वारा उक्त मामले की शिकायत की गई थी। उक्त प्रकरण की सुनवाई कलेक्टर न्यायालय में चल रही है।
आरोपित किया गया था कि रामदेव पाण्डेय पिता स्व. चेतनराम ब्राम्हण द्वारा 1986 में पद का दुरूपयोग किया गया था। खेरवाखुर्द गांव में 223 के जुजभाग 8 एकड़ भूमि पर ग्राम टिकुरी उत्तमपुर जिला कटनी निवासी श्यामसुंदर पिता मूलचंद (मामा का लड़का), के नाम से नामांतरण किया गया। जबकि वह भूमि 1958-59 एवं 54-55 पर जंगल दर्ज अभिलेख में थी। आराजी 223/6 वर्ष 1986 में रामदेव पटवारी द्वारा पुत्रों के नाम रावेन्द्र कुमार, इन्द्रकुमार पिता रामदेव का नामांतरण कर लिया गया। यह जमीन ख.न. 135 का रकबा 18.18 एकड़ वर्ष 1958-59 एवं 56-54 में जंगल दर्ज थी। 135/1 में रामेश्वर प्रसाद पिता सुद्धू राम 9.18 एकड़ एवं मित्र खलेशर निवासी आनंदराम कोरी पिता महोदव कोरी के नाम 135/2 रकबा 9 एकड़ गलत तरीके से वर्ष 1974 में नाम अंकित कर लिया गया। वहीं 135/1 का संर्पूण रकवा वर्ष 1999 मेें रामदेव पटवारी ने अपने अन्य रिश्तेदारों का नामांतरण करवाया। यह शिकायत जुलाई 2017 में हुई। फिर जांच और अब मामला कलेक्टर के पाले में है।
शिकायत अनुसार मानपुर तहसील में भी तत्कालीन पटवारी द्वारा उक्त कृत्य किये जाने का आरोप है। कोतलवाह गांव में आराजी ख.नं 2/1 एवं 3/1 की भूमि 1953-54 में जंगल दर्ज थी। 9.50 एकड़ जमीन जिसे बाद में रामेश्वर पिता सुद्धू के नाम कर दिया गया। इसी तरह 9.80 सहित 19 एकड़ जमीन अन्य व्यक्ति के नाम से हेराफेरी की गई है। शिकायतकर्ता ने पटवारी से जांच मेें सजा के साथ अपराध दर्ज करने और वेतन व पेंशन वसूली की मांग की है।
इनका कहना है -
इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। हमने जांच प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को पेश कर दिया है। अब अगला कदम वहां से उठाया जायेगा।
ऋषि पवार, एसडीएम बांधवगढ़।      

 

Created On :   23 Sept 2017 4:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story