- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पहाडीखेरा चौकी में शांति समिति की...
पहाडीखेरा चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क,पहाडीखेरा । आगामी चैत्र नवरात्रि, रामनवमीं व रमजान पर्व को लेकर पुलिस चौकी पहाडीखेरा परिसर में गुरूवार शाम ०६ बजे शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर व चौकी प्रभारी गिरिजाशंकर वाजपेयी द्वारा ली गई। बैठक में चर्चा के दौरान उपस्थित लोगोंं से सुझाव मांगे गए व थाना प्रभारी बृजपुर ने कहा कि यह बैठक आगामी चैत नवरात्रि, रामनवमीं व रमजान पर्व को लेकर आयोजित की गई है। जिसमें सभी लोग मिलजुलकर शांति व सौहार्द के साथ त्यौहार को मनायें व जवारे विसर्जन उचित स्थानों पर ही करें जिस पर ग्रामीणों द्वारा सहमति दी गई। ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की जल समस्या को लेकर सार्वजनिक प्याऊ की बात पुलिस के सामने रखी जिस पर पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड में ०१ अप्रैल को सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था कराई जायेगी। बैठक में इंद्रमणि गर्ग, गुलजारी लाल प्रजापति सरपंच, कैलाश जडिया, सुनील शिवहरे, रमेश सोनी, छत्रपाल सिंह, पुष्पेन्द्र दुबे फूल खां, माता प्रसाद मिश्रा, नत्थू सरपंच सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Created On :   1 April 2022 12:58 PM IST