दो आरक्षकों को युवकों ने घेरकर पीटा, मौके पर पहुंचा पुलिस बल, संदिग्धों को किया गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दो आरक्षकों को युवकों ने घेरकर पीटा, मौके पर पहुंचा पुलिस बल, संदिग्धों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, उमरिया। साधारण ड्रेस में दो आरक्षक खुफिया जानकारी जुटा रहे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि क्षेत्रिय युवकों ने दोनों आरक्षकों को घेर का डंडों से जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इस विवाद में पुलिस आरक्षक सहित कुछ यवुक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामला कोतवाली थाना के रेलवे स्टेशन इलाके में दो पुलिसकर्मियों की स्थानीय लोगों से झड़प हो गई और विवाद मारपीट तक जा पहुंचा।

सूचना एकत्रित करने गए थे पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार साधारण ड्रेस में पुलिसकर्मी खूफिया सूचना एकत्र कर रहे थे। घटना की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली से अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया। तब तक आरक्षकों को 4-5 लोगों ने घेरकर पिटाई कर दी।

तीन संदेहियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन संदेहियों को पकड़कर थाना लेकर आयी है। दोनों पक्षों की झड़प में पुलिसकर्मी के साथ ही आरोपियों को भी चोट आई हैं। पुलिस ने आरक्षकों की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है।

ऐसे शुरू हुआ विवाद
पुलिस अनुसार गुरुवार को लाइन में पदस्थ आरक्षक भोलू व मुकेश ड्यूटी पर तैनात थे और गुप्त मिशन के तहत संदिग्ध बाइक का पीछा कर रहे थे। एक बाइक में तीन युवक कुछ सामान के साथ रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। प्लेटफार्म क्रमांक दो के पास पहुंचते ही झाड़ियों के पास बाइक सवार पुलिसकर्मियों की नजर से ओझल हो गए। वहां मौजूद तीन लोगों से दोनों आरक्षकों ने उनके बारे में पूछा। इतने में शराब के नशे में चूर शिवा नामक युवक ने एक आरक्षक से धक्का मुक्की शुरु कर दी। विवाद बढ़ने पर अन्य साथी भी आ गए। आरक्षकों की मदद के लिए जब तक पुलिस बल पहुंचता, तब युवकों ने आरक्षकों पर डण्डों से हमला कर दिया।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
पहुंचे पुलिस बल ने आरक्षको को थाने पहुंचाया। संदेहियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसडीओपी आरके शुक्ला,टी आई राकेश उइके के नेतृत्व में टीम रवाना की। देर शाम तक तीन आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना जारी है। घटना की खबर लगते ही पुलिस मोहकमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। घायल युवकों को अस्पताल भर्ती कराया गया।

Created On :   2 April 2019 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story