- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- इंदवार को तहसील बनवाने एकजुट हुए...
इंदवार को तहसील बनवाने एकजुट हुए दर्जनों गांव के लोग
डिजिटल डेस्क उमरिया। मानपुर जनपद के इंदवार गांव में तहसील सहित पुल व सोन नदी नहर की मांग पर रविवार को ग्रामीणों का प्रदर्शन हुआ। इंदवार राजस्व वृत्त्त में शामिल 20-25 गांव से तकरीबन हजारों की संख्या में लोग शामिल हुये। आंदोलन को वृहद रूप रेखा प्रदान कर मांग पूर्ण न होने पर शासन प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। कलेक्टर माल सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन समिति ने सीएम शिवराज से जल्द सौगात की मांग की है।
रामलीला मैदान इंदवार में आयोजित प्रदर्शन के दौरान प्रबुद्धजनों ने क्षेत्र की समस्याओं को नागरिकों के समक्ष रखा। बताया इंदवार रीवा रियासत काल से रीवा में जुड़ा हुआ था। बाणसागर बनने के बाद 2000 से मार्ग अवरुद्ध हो गया। बांध से जुड़ी सोन व भदार नदी से बांध के चलते कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। इसलिए जिला प्रशासन से सोननदी में 10-15 किमी. की नहर भदार से मिलाने परियोजना बनाये। इसी तरह दूसरी प्रमुख समस्या आय के स्त्रोत का न होना बताया गया। वक्ताओं ने मंच से कहा बाणसागर से रीवा मार्ग ब्लॉक है। शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। इसलिए यहां तहसील कार्यालय की स्थापना बेहद आवश्यक है। इंदवार में अन्य शासकीय कार्यालय थाना, दो राष्ट्रीय बैंक, भरेवा में नजदीक सब स्टेशन, शासकीय अस्पताल व हाई स्कूल व हायर सेकेण्डी संस्थाएं हैं, जहां से कई छात्र प्रदेश की प्रवीण्य सूची में जगह बना चुके हैं। सड़क व पुल की समस्या को देखते हुए सोननदी घाट में मार्कण्डेय घाट में पुल निर्माण, पडख़ुरी से धनवाही मार्ग को नियमित चालू करवाना नितांत आवश्यकता बताई।
इस कार्यक्रम में चार से पांच हज़ार जनता इकटठा होकर इन मुददो को लेकर के इस तरह के कार्यक्रम करने का संकल्प लिया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में पीडी जयसवाल संयोजक, रामप्रताप तिवारी, अमरु कोल, अम्बुज चतुर्वेदी, कौशल लोनी, नकुल लोनी, राजनारायण, पुनीत, यज्ञनारायण परौहा, बीरेश चतुर्वेदी, दादूराम, उमेश, रघुनन्दन, नत्थू तिवारी, जीवा राम, रामगोपाल दाहिया,अन्नू सिंह, अशोक शुक्ला, मुकेश जायसवाल, मुन्ना, राजेश, केदार चतुर्वेदी, केशव पांडेय, कामता प्रसाद, संतोष, सौरभ वर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Created On :   2 Jan 2018 1:27 PM IST