मातारानी की सौम्य मुस्कराहट देखने उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह हुआ पूजन

प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली भव्य शोभायात्रा मातारानी की सौम्य मुस्कराहट देखने उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह हुआ पूजन

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बरहटा में स्थापित सौम्य मुस्कान बिखेरती मातारानी की प्रतिमा विसर्जन के लिए भव्य शोभायात्रा के साथ निकाली गई। मातारानी की सौम्य मुस्कराहट देखने के लिए बरहटा से लेकर बरमान तक श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान जगह-जगह मातारानी का पूजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि सुबह लगभग 10 बजे ग्राम बरहटा से विसर्जन के लिए शोभायात्रा शुरू की गई। 25 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दोपहर करीब 1.50 बजे मातारानी का नरसिंहपुर नगर प्रवेश हुआ। हालांकि इस दौरान प्रशासन का प्रयास रहा कि शोभायात्रा नगर के बाहर फोरलेन से ही निकले, लेकिन श्रद्धालु नगर से ही शोभायात्रा निकालने के लिए अड़े रहे, और अंतत: नगर से ही मातारानी की विसर्जन यात्रा निकली।  
सड़क के दोनों तरफ लगी भीड़
नगर में प्रवेश के के साथ ही मातारानी के दर्शन के लिए सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। स्टेशन से निकलकर बाहरी रोड, सुभाष पार्क चौराहा, गांधी चौराहा, पुराने नरसिंहपुर और खैरी पहुंचने के दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने मिला।
सोशल मीडिया पर छाई रही माता
नवरात्रि के प्रारंभ होने के साथ ही सोशल मीडिया पर मातारानी की मनोहारी प्रतिमा छाई रही। विसर्जन के दौरान पल-पल की स्थिति लोग अपडेट करते रहे। भगवती की प्रतिमा कब कहां पहुंचेगी। यह जानकारी जुटाने और देने का सिलसिला दिन भर चलता रहा।
फोटो लेने वीडियो बनाते दिखे लोग
मातारानी की एक झलक दर्शन और नमन के साथ उनके इस विशिष्ट मुस्कराते स्वरूप की फोटो लेने और वीडियो बनाने की भी होड़ लगी रही। जिसे जहां से मौका मिला वहीं से मोबाइल पर यह सिलसिला चलता रहा। जयकारों के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा

Created On :   17 Oct 2021 1:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story